Baharagora sabha Chunav Result: बहरागोड़ा में समीर मोहंती ने फिर मारी बाजी, 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
झारखंड की बहरागोड़ा सीट पर मतों की गिनती पूरी हो गई है। यहां से समीर मोहंती ने 17796 मतों से जीत दर्ज की है। समीर मोहंती लगातार दूसरी बार बहरागोड़ा से विधायक बन गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को 17796 मतों से हरा दिया। समीर मोहंती को 95222 और डॉ. गोस्वामी को 77426 मत मिले।
संवाद सूत्र, चाकुलिया। इंडी गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती लगातार दूसरी बार बहरागोड़ा से विधायक बन गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को 17796 मतों से हरा दिया।
समीर मोहंती को 95222 और डॉ. गोस्वामी को 77426 मत मिले। दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला हुआ। बाकी सभी 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। तीसरे नंबर पर रहे सीपीएम के प्रत्याशी सपन महतो 5000 का अंक भी नहीं छू सके। उन्हें महज 4497 वोट ही मिले।
इससे पूर्व शनिवार सुबह जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही समीर मोहंती ने बढ़त बना ली।
एक बार जो समीर आगे निकले फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबांदा (चार पंचायत) में उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी और दोबारा विधायक निर्वाचित होने में सफल रहे।
जीत की घोषणा होने के साथ ही मतगणना स्थल के बाहर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक का गर्म जोशी से माला बनाकर स्वागत किया। समीर मोहंती जिंदाबाद और झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद का नारा वातावरण में गूंजने लगा। कार्यकर्ताओं ने हरे रंग का अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया।
समीर मोहंती ने एक खुले वाहन पर चढ़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर युवा नेता राकेश मोहंती, सरोज महापात्रा, राणा मल्लिक, देवाशीष दास, वृति सुंदर महतो, शुभदीप दास, राम बास्के आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।