Move to Jagran APP

Jeevan Praman Patra: पेंशनधारियों के लिए राहत भरी खबर, अब घर बैठे PF कार्यालय में जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

सभी पेंशनधारियों को अपना पेंशन जारी रखने के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। अब पेंशनधारी डिजिटल माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच समझौते से पेंशनधारी निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से 70 रुपये शुल्क देकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

By Jitendra Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:23 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सभी पेंशनधारी अपना पेंशन जारी रखने के लिए उन्हें वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। वर्तमान समय में पेंशनधारी डिजिटल माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर आयुक्त संजय कुमार (बिहार-झारखंड) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच एक समझौता हुआ।

इसके तहत पेंशनधारी को अपने निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर 70 रुपये का शुल्क देकर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को उन्हें जीवन प्रमाण डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने चार लॉकर किए फ्रीज

उधर, जमशेदपुर में पलसानिया, पोद्दार, गर्ग, भालोटिया व अडेसरा ग्रुप में पिछले पांच दिनों से चल रहा आयकर विभाग का सर्वे मंगलवार सुबह समाप्त हुआ। सर्वे के दौरान टीम ने अलग-अलग बैंकों के चार लाकर फ्रीज किए जबकि 40 बैंक खातों का इस्टेटमेंट भी मांगा है।

इन ग्रुप पर हवाला के जरिए लगभग 200 करोड़ रुपये के लेन-देन किया है। जमशेदपुर में हवाला के पैसों के लेन-देन के लिए बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है।

जानकारी मिलने पर आयकर विभाग ने रांची सहित गिरीडीह व जमशेदपुर के कुल 27 स्थानों में संजय पलसानिया, आशीष पोद्दार, जीतू गर्ग, राजीव भालाेटिया व लक्खू भाई अडेसरा के ग्रुप आफ कंपनीज, प्रतिष्ठान, गोदाम सहित आवासों पर बीते शुक्रवार, 25 अक्टूबर को छापामारी की थी।

सिर्फ जमशेदपुर में 27 ठिकानों पर छापामारी की। सोमवार देर रात लक्खू भाई अडेसरा के आवास और मंगलवार सुबह चार बजे पोद्दार हाउस में सर्वे का काम खत्म हुआ। इस सर्वे में टीम को बड़ी मात्रा में हवाला के पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली है।

सर्वे समाप्ति के बाद सीजर लिस्ट पर हस्ताक्षर कराकर सभी उद्यमियों से उनके बयान लेकर उसमें हस्ताक्षर कराया और इसके बाद पूरी टीम वापस रांची व पटना लौट गई है। 

जब्ती सूची का होगा मिलान

सर्वे के दौरान टीम को जमशेदपुर सहित अन्य शहरों में बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा निवेश किए जाने की जानकारी मिली है। शहर के 27 स्थानों पर अलग-अलग टीम सर्वे करने पहुंची थी।

सभी टीमों द्वारा किए गए सर्वे की जब्ती रिपोर्ट व संबधित उद्यमी के घर, ऑफिस, कंपनी, गोदाम में मिले अलग-अलग सामान, सोने-चांदी के आभूषण, नकद व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने जो जानकारी टीम को दी है उसका प्राप्त दस्तावेजों से मिलान हो रहा है नहीं।

डिजिटल डिवाइस साथ ले गई टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे टीम ने कई हार्ड डिस्क जब्त किए हैं जिसमें निवेश संबंधी जानकारी खंगाली जाएगी। सर्वे टीम ने कई डिजिटल डिवाइस अपने साथ लेकर गई है।

नोटिस भेजकर मांगी जाएगी निवेश की जानकारी

विभाग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वे में बड़ी मात्रा में हवाला के पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली है। अलग-अलग टीमों द्वारा दिए जाने वाले रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही नोटिस भेजकर सभी उद्यमियों से उनके आय के स्त्रोत (सोर्स आफ इनकम) की जानकारी मांगी जाएगी। इसमें जब्ती, पेनाल्टी सहित अन्य कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें-

झारखंड की एक और सीट पर महागठबंधन की बढ़ी टेंशन, अब माले ने फंसाया पेच; प्रत्याशी घोषित कर बता दिया फाइनल डिसीजन

Sita Soren: 5 साल में दोगुनी हो गई हेमंत सोरेन की भाभी की संपत्ति, रखती हैं हथियार और गाड़ियों का शौक; पढ़ें पूरा ब्योरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।