Jeevan Praman Patra: पेंशनधारियों के लिए राहत भरी खबर, अब घर बैठे PF कार्यालय में जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
सभी पेंशनधारियों को अपना पेंशन जारी रखने के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। अब पेंशनधारी डिजिटल माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच समझौते से पेंशनधारी निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से 70 रुपये शुल्क देकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सभी पेंशनधारी अपना पेंशन जारी रखने के लिए उन्हें वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। वर्तमान समय में पेंशनधारी डिजिटल माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर आयुक्त संजय कुमार (बिहार-झारखंड) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच एक समझौता हुआ।
इसके तहत पेंशनधारी को अपने निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर 70 रुपये का शुल्क देकर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को उन्हें जीवन प्रमाण डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।
आयकर विभाग ने चार लॉकर किए फ्रीज
उधर, जमशेदपुर में पलसानिया, पोद्दार, गर्ग, भालोटिया व अडेसरा ग्रुप में पिछले पांच दिनों से चल रहा आयकर विभाग का सर्वे मंगलवार सुबह समाप्त हुआ। सर्वे के दौरान टीम ने अलग-अलग बैंकों के चार लाकर फ्रीज किए जबकि 40 बैंक खातों का इस्टेटमेंट भी मांगा है।इन ग्रुप पर हवाला के जरिए लगभग 200 करोड़ रुपये के लेन-देन किया है। जमशेदपुर में हवाला के पैसों के लेन-देन के लिए बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है।जानकारी मिलने पर आयकर विभाग ने रांची सहित गिरीडीह व जमशेदपुर के कुल 27 स्थानों में संजय पलसानिया, आशीष पोद्दार, जीतू गर्ग, राजीव भालाेटिया व लक्खू भाई अडेसरा के ग्रुप आफ कंपनीज, प्रतिष्ठान, गोदाम सहित आवासों पर बीते शुक्रवार, 25 अक्टूबर को छापामारी की थी।
सिर्फ जमशेदपुर में 27 ठिकानों पर छापामारी की। सोमवार देर रात लक्खू भाई अडेसरा के आवास और मंगलवार सुबह चार बजे पोद्दार हाउस में सर्वे का काम खत्म हुआ। इस सर्वे में टीम को बड़ी मात्रा में हवाला के पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली है।सर्वे समाप्ति के बाद सीजर लिस्ट पर हस्ताक्षर कराकर सभी उद्यमियों से उनके बयान लेकर उसमें हस्ताक्षर कराया और इसके बाद पूरी टीम वापस रांची व पटना लौट गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।