Lohardaga News: 13 दिन बाद भी ट्रकों की हड़ताल जारी, छाया रोजगार का संकट; बैठक में नहीं बनी सहमती
लोहरदगा में रविवार को ट्रक मालिकों की हड़ताल का 13वां दिन था। हड़ताल को लेकर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में हिंडाल्को कंपनी एवं ट्रक ओनर एसोसिएशन के साथ तीन बैठकें भी हुई। इनमें कई बातों पर सहमती बन गई और कई बिंदुओं पर सहमती नहीं बन पाई। बता दें कि ट्रक हड़ताल के कारण रोजगार का संकट छाने लगा है।
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। ट्रक मालिकों की हड़ताल 13वें दिन रविवार को भी जारी रही। ट्रक हड़ताल के कारण लगभग 1500 ट्रकों के पहिए थम गए हैं।
इस बीच एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में हिंडाल्को कंपनी एवं ट्रक ओनर एसोसिएशन के साथ लगातार तीन बैठकें हुई।
बैठक में क्या फैसला हुआ?
रविवार को ट्रक मालिकों की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी, परंतु कुछ बिंदु पर सहमति नहीं बनी। ऐसे में सभी ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि जब तक कंपनी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।लोहरदगा जिले में बाक्साइट ट्रक सिर्फ परिवहन का एक माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह लोहरदगा में रोजगार और अर्थव्यवस्था के साथ सीधा संबंध रखती हैं। बीते 13 दिनों से लगातार ट्रकों की हड़ताल ने 15 सौ ट्रक मालिकों को प्रभावित किया है।
इन पर मंडराया रोजगार का संकट
तीन हजार ट्रक चालक एवं सह-चालक के रोजगार पर संकट बरकरार है। नौ हजार लोडर-अनलोडर मजदूरों के रोजगार पर संकट गहरा गया है।गैराज, पेट्रोल पंप, मोटर पार्टस, टायर दुकान, पंचर दुकान से जुड़े दस हजार लोग ट्रक हड़ताल से सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। ट्रक मालिकाें की हड़ताल का असर बाजार में नजर आने लगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।