चुनाव को प्रभावित करने की चल रही थी साजिश, पुलिस को लग गई भनक; AK-47 राइफल के साथ 3 उग्रवादी को दबोचा
पुलिस ने कारीमाटी जंगल में सर्च अभियान के दौरान टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एके 47 राइफल जिंदा गोलियां देसी कट्टा पिस्तौल और नक्सली पर्चे बरामद किए। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान श्रवण उरांव प्रेम गंझू और संतु कुमार के रूप में हुई। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह गिरफ्तारी 28 अक्टूबर की रात को मिली सूचना के आधार पर हुई।
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू पुलिस को पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एके 47 राइफल के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस को एके 47 राइफल का एक खोखा, 7.62 मिमी की 79 जिंदा गोलियां, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, 7.65 मिमी की चार जिंदा गोलियां, दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन एवं टीएसपीसी संगठन के दो नक्सली पर्चे बरामद किए गए हैं।
इन उग्रवादियों की हुई गिरफ्तार
गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रोहतास थाना अंतर्गत आमडीह गांव के 26 वर्षीय श्रवण उरांव उर्फ हेमन्त उर्फ अभय कुमार, लातेहार बालूमाथ थाना अंतर्गत मासियातु ढिपका टोली के 24 वर्षीय प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू तथा चतरा कुंदा थाना अंतर्गत बलही गांव के संतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र के रूप में हुई है।पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 28 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन-चार सदस्य पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीमाटी जंगल में अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं।
पुलिस ने चलाया अभियान
ये विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, संवेदकों से लेवी वसूलने और संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए गठित टीम ने कारीमाटी जंगल में सर्च अभियान चलाया, सखुआ पेड़ के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे।पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपने को टीएसपीसी संगठन के आक्रमण गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया।
एसपी ने बताया कि प्रेम गंझू पर लातेहार जिला के बालूमाथ व हेरहंज थाना में छह, संतु कुमार पर चतरा व पलामू जिले के विभिन्न थानों में पांच व हेमंत पर मनिका व हेरहंज थाने में मामला दर्ज हैं।इसमें संतु कुमार पर बीते सात फरवरी को चतरा जिला अंतर्गत सदर थाना के उपर बैरियो में पोस्ता पर कार्रवाई के दौरान दो जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।