Mandu Vidhan Sabha Result: मांडू सीट जैसा मुकाबला किसी सीट पर नहीं हुआ, अंतिम मिनट तक चलती रही कांटे की टक्कर
Mandu Seat Result 2024 मांडू विधानसभा सीट पर जयराम महतो की पार्टी का जादू नहीं चल सका और इस सीट पर आजसू पार्टी ने बाजी मार ली। हालांकि इस सीट पर अंतिम मिनट तक कांग्रेस और आजसू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों पार्टी के उम्मीदवार मिनट टू मिनट एक दूसरे को पछाड़ते दिखे। कभी आजसू के उम्मीदवार आगे तो कभी कांग्रेस के उम्मीदवार आगे।
संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। Mandu Vidhan Sabha Result: मांडू विधानसभा सीट पर जयराम महतो की पार्टी का जादू नहीं चल सका और इस सीट पर आजसू पार्टी ने बाजी मार ली। हालांकि, इस सीट पर अंतिम मिनट तक कांग्रेस और आजसू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों पार्टी के उम्मीदवार मिनट टू मिनट एक दूसरे को पछाड़ते दिखे। कभी आजसू के उम्मीदवार आगे तो कभी कांग्रेस के उम्मीदवार आगे।
वैसे तो चुनाव के मैदान में कुल 18 प्रत्याशी हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला आइएनडीआइए गठबंधन के कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी पटेल व एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो के बीच मना जा रहा। हालांकि जेएलकेएम के बिहारी महतो ने इसे त्रिकोणीय बनाने का भरपूर प्रयास किया है। जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा यह तो 23 को मतगणना के दिन ही पता चलेगा।
लेकिन दोनो दलों के प्रत्याशी व समर्थक जीत-हार के आकलन में जुट गए है। विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जीत-हार की चर्चा का बाजार गर्म है। पूरे विधानसभा में इस बात पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है कि जेएलकेएम को कितना वोट मिलेगा।
चुनावी पंडितों के अनुसार जेलकेएम की वोटो में सेंधमारी इस चुनाव में जीत-हार का नतीजा तय करेगी। अगर जेएलकेएम ज्यादा वोट आइएनडीआइए के प्रत्याशी जेपी पटेल का काटा तो एनडीए के तिवारी महतो की नैया पार लग सकती है। वहीं तिवारी महतो के वोट में सेंधमारी हुई तो जेपी पटेल फिर परचम लहरा सकते है।
कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि जेएलकेएम आजसू के वोट में सेंधमारी की है। वहीं आजसू समर्थकों का कहना है कि बिहारी महतो ने कांग्रेस का वोट काटा है। साथ ही डा. नजीर ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की चर्चा है। हालांकि विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड मांडू,चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़ व टाटी झरिया के ग्रामीण इलाकों में कैची का भरपूर जोर-शोर दिखा। वैसे पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं फल फूल का शोर था तो कहीं तीर-धनुष के साथ पंजा का जोर दिखा। मतलब साफ है कि मुकाबला कड़ा है। कोई भी बाज़ी मार सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।