Dengue Cases: रांची में अब भी मिल रहे डेंगू-मलेरिया के मरीज, कहां पनप रहे मच्छर? डॉक्टरों की रिपोर्ट से बढ़ी टेंशन
मौसम में ठंड के बावजूद मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी के अस्पतालों में अभी भी दो दर्जन से अधिक डेंगू और मलेरिया के मरीजों का इलाज हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि घरों के अंदर का तापमान अधिक होने से मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, रांची। मौसम में ठंड का अहसास होने लगा है लेकिन इसके बाद भी मच्छरों से निजात नहीं मिल रहा। मच्छर जनित बीमारियों में से खासकर के डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने फिर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।
हालांकि, कम तापमान में मच्छर नहीं पनपते हैं लेकिन घरों के अंदर का तापमान थोड़ा अधिक होने की वजह से अभी भी डेंगू व मलेरिया के मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है। अभी भी राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में दो दर्जन से अधिक डेंगू व मलेरिया के मरीजों का इलाज हो रहा है।
इसमें सर्वाधिक सदर अस्पताल में सात डेंगू मरीज इलाजरत हैं जबकि रिम्स में डेंगू के कई संदिग्ध मरीजों का इलाज हो रहा है और मलेरिया के मरीजों का भी आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
सदर अस्पताल में सबसे अधिक डेंगू मरीज
डेंगू ठीक होने के बाद भी रहती है कमजोरी
कैसे करें डेंगू से बचाव
-
खुली जगह जैसे छत सहित घर के कूलर और गमला में पानी जमा ना होने दें -
शरीर पर फुल स्लीव वाले कपड़े पहने, जो पूरे शरीर को ढक कर रखें -
बारिश के मौसम में घर और कार्यालय के खिड़की पर जाली का प्रयोग करें -
अपने घर व बाहर मच्छर मारने वाले स्प्रे का समय-समय पर छिड़काव करें -
मच्छरदानी का प्रयोग करें और नीचे जमीन पर न सोए -
अपने आसपास जल जमाव न होने दें -
तीन दिन तक बुखार ठीक न हो तो डेंगू-मलेरिया की जांच कराएं
आंकड़ों में
-
इस वर्ष रांची में अब तक 150 डेंगू-चिकनगुनिया और 180 से अधिक मलेरिया के मरीज मिले हैं। -
जनवरी से जून तक डेंगू जांच के लिए तीन हजार से अधिक सैंपल लिए गए। -
मलेरिया जांच के लिए 1,74,834 सैंपल लिए गए, जिसमें 50 मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। -
पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाने का है नियम -
स्वास्थ्य विभाग ने उन घरों पर जुर्माना लगाने का प्रविधान बनाया है, जहां डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। -
इसमें 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना लिया जा सकता है। -
वेक्टर बोर्न डिजिज के संबंधित अधिकारी बताते हैं कि जुर्माने का प्रविधान जरूर है, लगातार घर अगर डेंगू पॉजिटिव होते हैं तो जुर्माना लगाया जाता है।