Move to Jagran APP

Jharkhand Result 2024: 'खेला' होगा? कांग्रेस ने ड्यूटूी पर लगाए 3 ऑब्जर्वर, JMM ने कहा- बंद हो इंटरनेट

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर राजनीतिक दल अलर्ट मोड में हैं। कांग्रेस ने चुनाव के बाद किसी भी तरह के खेला को रोकने के लिए तीन सदस्यीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। वहीं जेएमएम ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। भाजपा ने नाला और दुमका सीटों पर मतगणना के दौरान नजर रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:10 AM (IST)
Hero Image
'खेला' होगा? कांग्रेस ने ड्यूटूी पर लगाए 3 ऑब्जर्वर, JMM ने कहा- बंद हो इंटरनेट
राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024) की मतगणना को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं चुनाव में वोटों की गिनती से पहले राजनीतिक दल अलर्ट मोड में आ गए हैं। चुनाव के बाद किसी तरह का 'खेला' रोकने के लिए कांग्रेस की ओर से झारखंड के लिए तीन सदस्यीय आर्ब्जवर की नियुक्ति की गई है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी मतगणना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि जेएमएम और आईएनडीआई गठबंधन के कार्यकर्ता अपने-अपने काउंटिंग सेंटर पर सजग और सतर्क होकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने सभी से जीत का सर्टिफिकेट लाने तक डटे रहने की अपील की गई है। दूसरी ओर भाजपा ने नाला और दुमका सीटों पर मतगणना के दौरान नजर रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक की मांग की है।

इस बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मतगणना केंद्रों के आसपास उच्च प्रशिक्षित इलेक्ट्रानिक विशेषज्ञ तैनात किए हैं। यह गंभीर मामला है। पार्टी ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि मतगणना केंद्र के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवा बंद की जाए।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस दायरे में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगे। हर राउंड के बाद डाले गए वोट का फार्म 17 सी से मिलान कर लिया जाए। हर राऊंड के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा की जाए और इसमें प्रति टेबल मतगणना भी शामिल हो। सभी मतगणना केंद्रों के आसपास के होटल, लाज एवं धर्मशाला की जांच कराई जाए। यह देखा जाए कि वहां कोई संदिग्ध इलेक्ट्रानिक विशेषज्ञ नहीं ठहरा हो।

कांग्रेस ने झारखंड में की तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि झारखंड में चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर विचार करने के लिए तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पार्टी की ओर से झारखंड के अलावा महाराष्ट्र के लिए भी अलग से तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। झारखंड के लिए कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, एमबी विक्रमार्का और कृष्णा अल्लावेरु को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तीनों पर्यवेक्षकों के शनिवार को रांची पहुंचने की उम्मीद है। कांग्रेस की ओर 23 नवंबर को मतगणना को लेकर भी आवश्यक तैयारियां की गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर तुरंत सूचना देने का निर्देश पार्टी नेताओं को दिया गया है।

जयराम ने आयोग को लिखा पत्र, गड़बड़ी की जताई आशंका

उधर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष जयराम महतो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर बोकारो और गिरिडीह मतगणना केंद्र पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। जयराम के अनुसार, उन्हें अज्ञात स्रोतों से सूचना मिली है कि जिला प्रशासन के कुछ पदाधिकारी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में ईवीएम मशीन इधर-उधर कर गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए आयोग अधिकारियों को निष्पक्ष मतगणना को लेकर निर्देश दे।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Result: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, अगर पेच फंसा तो कौन होगा 'किंगमेकर'?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।