Jharkhand Election Results 2024:मइयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री; झारखंड में चला सीएम सोरेन की इन योजनाओं का जादू
झारखंड की कई विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन चंपई सोरेन सहित कई दिग्गजों ने जीत दर्ज की है। वहीं कुछ सीटों में वोटों की गिनती जारी है। झारखंड में एक बार फिर झामुमो की सरकार बनती नजर आ रही है। चुनाव से पहले सीएम सोरेन की मइयां सम्मान योजना 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का असर नतीजों में देखने को मिला।
जागरण संवाददाता,सरायकेला। खरसावां विधानसभा सीट (Kharsawan Election) पर दशरथ गागराई की जीत हासिल की, वहीं ईचागढ़ विधानसभा (Ichagarh Vidhan Sabha) से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जीत हुई है। मइयां सम्मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, बकाया बिजली बिल माफ योजना का जादू दोनों ही विधानसभा में चला। इसके साथ ही सीएम की योजनाओं का असर पूरे झारखंड में देखने को मिला, जिसकी वजह से एक बार फिर जनता ने झामुमो को जीत का आशीर्वाद दिया।
चुनाव के ठीक पहले सीएम सोरेन ने किए ऐलान
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सीएम हेमंत सोरेन ने मइयां सम्मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, बकाया बिजली बिल माफी योजना सहित कई योजनाओं को लाकर झामुमो के पक्ष में बाजी पलट दी। यही वजह है कि खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा में झामुमो प्रत्याशियों की जीत हुई है।इसके साथ ही खरसावां व ईचागढ़ में मुस्लिम मतदाताओं ने भी झामुमो के पक्ष में ही मतदान किया। खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई तीसरी बार खरसावां विधानसभा से चुनाव जीते हैं तो वहीं झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने ईचागढ़ से दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
ईचागढ़ विधानसभा के 17वें राउंड की गिनती में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने 26608 मतों से हरेलाल महतो को किया परास्त । झामुमो प्रत्याशी सविता महतो को76830 वोट मिले, वहीं आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को 50222 मत प्राप्त हुए।
सरायकेला से जीते चंपाई सोरेन
एक ओर जहां खरसावां और ईचागढ़ में सीएम सोरेन की घोषणाओं का जादू चलता नजर आया, वहीं दूसरी ओर सरायकेला विधानसभा में झामुमो को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन की जीत हुई। झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को शिकस्त खानी पड़ी।सातवीं बार जीते चंपाई
कोल्हान के टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया। साफ छवि वाले चंपई के पार्टी बदलने का वहां के मतदाताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने सातवीं बार इस विधानसभा चुनाव चंपई को आशीर्वाद दिया। हर दिल अजीज चंपई सोरेन क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। जिसको देखकर सरायकेला विधानसभा के लोगों ने उन्हें फिर से जीत का ताज पहना दिया।
ये भी पढ़ेंJharkhand Election Results 2024: पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ, सभी 5 सीटों पर जीता गठबंधन
Maheshpur Vidhan Sabha Result 2024: महेशपुर में झामुमो ने दी भाजपा को पटखनी, मरांडी की बंपर वोटों से जीत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।