Jharkhand Elections 2024: झामुमो ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में हेमंत सोरेन समेत 33 नेताओं के नाम
Jharkhand Elections 2024 झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। झामुमो ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस बार 30 नेताओं का नाम शामिल किया है। स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी सुप्रीमो शिबु सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का नाम प्रमुख है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Elections 2024: विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे। जबकि, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन समेत पार्टी के 33 स्टार प्रचारक होंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची सोमवार को झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने जारी की। इसे चुनाव आयोग को प्रेषित किया गया है। आयोग से आग्रह किया गया है कि इसकी अनुमति देते हुए वाहनों का पास निर्गत किया जाए।
स्टार प्रचारकों में इन नेताओं के नाम
स्टार प्रचारकों में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू का नाम शामिल है।इसके अलावा, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन का भी नाम शामिल है।
इसके अलावा, वबेबी महतो, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरी, हेमलाल मुर्मू एवं सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं। ये सारे नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य में वायु, सड़क और रेल मार्ग से यात्राएं करेंगे।
यह भी पढ़ें: JMM Candidate List: हेमंत सोरेन ने तैयार की 40 उम्मीदवारों की लिस्ट, जल्द होगी घोषणा; पढ़ें संभावित कैंडिडेट के नाम
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन के सीट बंटवारे से माले नाराज, JMM को दिया अल्टीमेटम; कहा- अकेले लड़ सकते हैं चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।