Move to Jagran APP

गर्मियों में बनाएं कूलिंग और रिफ्रेशिंग Oats Mango Smoothie, इन रेसिपी से होगी झपटप तैयार

गर्मियों में लोग अक्सर कुछ न कुछ कूलिंग और रिफ्रेशिंग खोजते रहते हैं। ऐसे में कुछ हेल्दी ऑप्शन मिल जाए, तो क्या ही कहने। अगर आप भी गर्मी में खुद को कूल और रिफ्रेश रखना चाहते हैं और इसके लिए कुछ ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो Oats Mango Smoothie ट्राई कर सकते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2024 07:08 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 07:08 PM (IST)
गर्मियों में बनाएं कूलिंग और रिफ्रेशिंग Oats Mango Smoothie, इन रेसिपी से होगी झपटप तैयार

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 2 अल्फांसो आम
  • 15 ग्राम ओट्स
  • 110 मिली दूध
  • 30 ग्राम चीनी या शहद
  • 160 मिली दही
  • 5 बादाम

विधि :

  • सबसे पहले आम को छीलकर स्लाइस में काटें और एक तरफ रख दें।
  • अब एक सॉस पैन में दूध गर्म करें, उसमें ओट्स डालें और कुछ मिनट तक पकाएं।
  • फिर गैस बंद कर दें और इसमें चीनी या शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • इसके बाद बादाम को ब्लेंडर में दरदरा पीस लें।
  • अब आम, ओट्स, बादाम, चीनी और दही को एक साथ मिलाकर स्मूद होने तक ब्लेंड करें।
  • एक घंटे के लिए इसे फ्रिज में रखें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.