40 की उम्र में भी नजर आएंगी 28 की तरह, चेहरे पर कुदरती निखार लाने के लिए रोजाना खाएं 10 चीजें
खान-पान का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स (Anti-Aging Foods) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रोजाना खाने से न सिर्फ सेहत में चार-चांद लगते हैं बल्कि आपकी स्किन भी हेल्दी (Healthy Skin) रहती है। जी हां इन 10 चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप 40 की उम्र में भी 28 जैसी जवां दिखाई दे सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी त्वचा (Skin Health) भी उम्र के साथ बदलती है। जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी त्वचा पर झुर्रियां और लकीरें पड़ने लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम जो खाते हैं वह भी हमारी त्वचा को प्रभावित करता है? जी हां, खानपान से जुड़ी कुछ खराब आदतें आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आप अपनी डेली डाइट में कुछ खास चीजों (Anti-Aging Foods) को शामिल करके 40 की उम्र में भी अपनी त्वचा को 28 जैसा जवां (Youthful Skin) बना सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 10 चीजों के बारे में।
1) शकरकंद (Sweet Potato)
यह न सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी है बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन त्वचा को अंदर से पोषण भी देते हैं। नियमित रूप से शकरकंद खाने से आप फाइन लाइंस और झुर्रियों को अलविदा कह सकते हैं और अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं।
2) पालक (Spinach)
पालक, एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एक हरी पत्तेदार सब्जी है, जो त्वचा को जवां बनाए रखने और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसमें मौजूद विटामिन C, बीटा-कैरोटीन और अन्य पोषक तत्व फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं। पालक को सलाद, स्मूदी या सब्जी के तौर पर आप भी अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
3) तरबूज (Watermelon)
विटामिन ए, ई और सी जैसे पोषक तत्व भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। बता दें, तरबूज इन सभी पोषक तत्वों का खजाना है, जिसे अपनी डाइट में शामिल करने से आप न सिर्फ त्वचा को पर्याप्त नमी पहुंचाते हैं, बल्कि यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निपटने में भी मदद करता है। रोजाना इसे खाने से आपकी त्वचा हेल्दी, ग्लोइंग और जवां दिखने लगती है।