Move to Jagran APP

Face Shaving से पहले महिलाओं को जान लेना चाहिए इसका सही तरीका, नहीं तो हो सकता है नुकसान

महिलाओं के लिए फेस शेविंग (Face shaving for women) का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार फेस शेव करने जा रही हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। यहां हम फेस शेविंग के फायदे नुकसान और इसके करने के सही तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। आइए जानें।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
क्या फेस शेव करना है सेफ? (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Women’s Shaving Tips: फेस शेव, अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रहा है। कई महिलाएं भी चेहरे के बालों को हटाने के लिए शेविंग का ऑप्शन चुन रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कई इन्फ्लूएंसर्स फेशियल शेविंग (Face shaving for women) को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी भी लोगों में कई गलतफहमियां हैं, जैसे- इससे बाल और मोटे उगते हैं, चेहरे पर कालापन आ सकता है आदि। यहां हम इसी बारे में जानेंगे कि क्या फेस शेव करना (facial hair removal for women) पूरी तरह से सुरक्षित है और अगर आप भी फेस शेव करने के बाेर में सोच रही हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं।

फेस शेव करने के फायदे

  • मुलायम त्वचा- शेविंग करने से त्वचा मुलायम और चिकनी हो जाती है।
  • मेकअप बेहतर लगता है- शेव करने से मेकअप बेहतर तरीके से लगता है और लंबे समय तक टिकता है।
  • इनग्रोन बालों से छुटकारा- शेविंग से इनग्रोन बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • स्किन केयर अच्छे से होता है- फेस शेव करने से स्किन केयर प्रोडक्ट्स ज्यादा बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं।
  • दर्द और रैशेज नहीं होते- फेस शेव करने से वैक्सिंग या थ्रेडिंग के दर्द से बचा जा सकता है, क्योंकि यह बिल्कुल पेन-फ्री है। साथ ही, इससे रैशेज और बर्न का खतरा भी नहीं होता। 
यह भी पढ़ें: शेविंग या वैक्सिंग महिलाओं के लिए क्या है ज्यादा बेस्ट, यहां जानें इसका सही जवाब

फेस शेव करने के नुकसान

  • त्वचा में जलन- अगर सही तरीके से शेव न किया जाए तो त्वचा में जलन और रेडनेस हो सकती है।
  • इनग्रोन हेयर- अगर बालों को उल्टी दिशा में शेव किया जाए तो इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है।

फेस शेव करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

  • सही रेजर चुनें- फेस शेव करने के लिए खास रेजर आते हैं, जो मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। फेस शेविंग के लिए उन्हीं का इस्तेमाल करें। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका फेशियल रेजर ज्यादा पुराना न हो।
  • त्वचा को नम रखें- शेविंग से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें। इससे कट लगने का खतरा कम होता है और स्किन स्मूद रहती है।
  • बालों की दिशा में शेव करें- हमेशा बालों की ग्रोथ की दिशा में ही शेव करें। ऐसा न करने से इनग्रोन हेयर आ सकते हैं।
  • हल्के हाथों से शेव करें- बहुत जोर से दबाकर शेव न करें।
  • शेविंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं- शेविंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है।
  • एक्सफोलिएशन- हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं और इनग्रोन हेयर की समस्या न हो।
  • सेंसिटिव स्किन- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो शेविंग से पहले थोड़ी जगह के बाल हटाकर देखें।

क्या फेस शेविंग सेफ है?

जी हां, फेस शेव पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर इसे सही तरीके से किया जाए, लेकिन अगर आपको कोई त्वचा संबंधी समस्या है तो शेविंग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। खासकर अगर आपको एक्ने की समस्या है। एक्ने होने पर शेव करने से इन्फेक्शन हो सकता है और एक्ने बढ़ भी सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • शेविंग के तुरंत बाद मेकअप न करें- शेविंग के तुंरत बाद मेकअप न लगाएं और न ही किसी एक्टिव्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें- शेविंग के बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें।
  • रेजर को साफ रखें- हर इस्तेमाल से पहले और बाद रेजर को किसी एल्कोहल स्वैब से अच्छी तरह साफ करें।
यह भी पढ़ें: पार्लर क्यों जाना जब घर पर ही हटा सकती हैं अपर लिप्स के बाल, नहीं होगा कोई झंझट; बस 4 टिप्स आएंगे आपके काम