Move to Jagran APP

सेहत और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचाता है आपका Beauty Routine, जानें इसे इको-फ्रेंडली बनाने के टिप्स

क्या आप जानती हैं कि आपकी ब्यूटी किट में छिपे कई खतरनाक केमिकल आपकी त्वचा और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं? जी हां प्लास्टिक पैराबेन और कई अन्य हार्मफुल केमिकल न केवल आपकी त्वचा को बल्कि पर्यावरण को भी प्रदूषित करते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इको-फ्रेंडली ब्यूटी हैक्स (Eco-friendly Beauty Hacks) बताएंगे जो त्वचा और प्रकृति दोनों के लिए बेहतर हैं।

By Jagran News Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:02 AM (IST)
Hero Image
Beauty Routine को इको-फ्रेंडली बनाकर सेहत के साथ पर्यावरण को भी बचा सकते हैं आप! (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं? जी हां, यह केमिकल हमारे शरीर में जमा होकर कई गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं। साथ ही ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करके तैयार किए जाते हैं। प्लास्टिक, हैवी मेटल, पेट्रोकेमिकल, कोल तार डाई, पैराबेन, पेस्टीसाइड, एनिमल एक्सप्लॉयटेशन जैसे कई नॉन इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल कर के गलत तरीके से ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं जो सेहत के साथ पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होते हैं।

इसके अलावा, ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर इसकी पैकेजिंग में ढेर सारे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे नेचर को कई रूप में नुकसान पहुंचता है। ऐसे में, जागरूक होकर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चुनें ताकि पर्यावरण संरक्षण में आप अपना योगदान दे सकें। तो आइए, इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे इको फ्रेंडली ब्यूटी हैक्स (Eco-friendly Beauty Hacks) के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सेहत के साथ-साथ पर्यावरण का भी ख्याल रख सकते हैं।

ब्यूटी रूटीन को इको-फ्रेंडली बनाने के टिप्स

  • ऐसे प्रोडक्ट्स को चुनें जिसकी सस्टेनेबल पैकेजिंग हुई हो और जिसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल हुआ हो। ध्यान रहे कि जिसके ऊपर रिसाइकल्ड या रिसाइक्लेबल लिखा हुआ हो ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन है।
  • रियूजेबल आई पैच का इस्तेमाल करें। ये नेचर के साथ बैंक बैलेंस भी बचाता है।
  • मेकअप वाइप्स की जगह क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करें। इससे गैरजरूरी टिश्यू वेस्ट नहीं होगा जो कि पेड़ों के कटने से बनता है।
यह भी पढ़ें- कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को न्योता दे सकते हैं ये ब्यूटी टिप्स, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी

  • रिफिलेबल प्रोडक्ट्स चुनें जिसे दोबारा से आप भर सकें और इस तरह पैकेजिंग वेस्ट से बचा जा सकता है।
  • सर्टिफिकेशन देख कर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। USDA ऑर्गेनिक या ecocert से सर्टिफाइड होने पर एथिकल और पर्यावरण बचाव के स्टैंडर्ड पर आधारित प्रोडक्ट्स की पुष्टि होती है।
  • ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो कि मल्टी टास्क करते हों। जैसे अच्छे क्वालिटी के फेस एक्सफोलिएटर से होंठो को भी एक्सफोलिएट कर लें, या फिर लिप ग्लॉस को ब्लश की तरह इस्तेमाल कर लें।
  • ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय रियूजेबल शॉपिंग बैग का इस्तेमाल करें।
  • कम पैकेजिंग वाले या फिर रिसाइकल सामान लें। कई लेयर की पैकेजिंग वाले सामान संसाधनों का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ब्यूटी शॉपिंग करते समय सोच समझ कर फैसला लें।
यह भी पढ़ें- मेकअप हटाने के लिए बेस्ट हैं ये Cleansing Oils, नहीं पड़ेगी मिसेलर वॉटर की जरूरत; स्किन भी रहेगी मुलायम

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।