Children's Day 2024 Speech: लास्ट मिनट के लिए परफेक्ट हैं ये स्पीच आइडियाज, सुनकर हर कोई करेगा तारीफ
आज यानी 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी है। इस खास मौके पर स्कूल-कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस दौरान खासतौर पर भाषण प्रतियोगिता भी रखी जाती है। ऐसे में आप इन स्पीच आइडियाज (Childrens Day 2024 Speech in Hindi) से लास्ट मिनट में तैयारी कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Children's Day 2024 Speech: आज का दिन हर बच्चे के लिए बेहद खास है। आज उनका दिन है, क्योंकि आज देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर यह दिन मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की मासूमियत, जिज्ञासा, ऊर्जा और उत्साह का जश्न मनाने का दिन है। इस खास मौके पर स्कूल-कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस मौके पर अक्सर कई कार्यक्रमों में स्पीच कॉम्पिटिशन (Children's Day Speech In Hindi) भी रखा जाता है। चूंकि अब बाल दिवस आने में कुछ भी समय बचा है और ज्यादा तैयारी करने का समय भी नहीं है, तो स्पीच की तैयारी करने का आसान तरीका हम लेकर आए हैं। अगर आपके घर में भी कोई बच्चा चिल्ड्रन डे की स्पीच तैयार (Children's Day 2024 Speech For Students In Hindi) करना चाह रहा है, तो लास्ट मिनट पर आप उनके साथ ये सिंपल आइडियाज शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- क्यों हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है बाल दिवस और क्या है इस दिन का महत्व
स्पीच आइडिया-1
सभी को सुप्रभातआज का दिन हम सभी के लिए बेहद खास है। आज हम न सिर्फ हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मना रहे हैं, बल्कि बाल दिवस मना रहे हैं।
नेहरू जी, जिन्हें हम सब प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं, सिर्फ एक नेता नहीं थे, बल्कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे जिन्होंने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई। एक कुशन नेता होने के साथ ही उन्होंने यह भी समझा कि बच्चों में अपार संभावनाएं हैं। वह मानते थे कि आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। तो इस खास मौके पर आइए प्रतिज्ञा लें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चे को सीखने और बढ़ने के लिए एक सुरक्षित वातावरण मिले। आइए सभी मिलकर ऐसे भविष्य की दिशा में काम करें, जहां हर बच्चे का शिक्षा का अधिकार सुरक्षित हो। धन्यवाद!