Diwali Gift Ideas: इस दीवाली अपनों को गिफ्ट करना चाहते हैं कुछ खास, तो ये 5 चीजें रहेंगी एकदम बेस्ट
दीवाली का त्योहार (Diwali 2024) आने ही वाला है और आपकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी होंगी। हालांकि अगर आप अबतक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट सिलेक्ट नहीं कर पाए हैं तो परेशान न हों! इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट आईडियाज (Diwali Gift Ideas) लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी फिट होंगे और हर किसी को भी बहुत पसंद आएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दीवाली (Diwali 2024), इस साल 31 अक्टूबर गुरुवार को मनाई जाएगी। दीपों का यह पर्व रोशनी और उल्लास से भरा होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को ड्राई-फ्रूट्स, मिठाई और तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका दिया गिफ्ट सामने वाला और किसी को पास करने के बजाय खुद की इस्तेमाल करे, तो इस आर्टिकल में दिए गए गिफ्ट आइडियाज (Gift Ideas For Diwali) आपको जरूर पढ़ने चाहिए। ये गिफ्ट्स न सिर्फ दोस्तों-रिश्तेदारों के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में उनके काम भी आएंगे।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
इस दीवाली आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के नाम से कस्टमाइज्ड मग, टी-शर्ट, या फोटो फ्रेम बनवा सकते हैं। यह गिफ्ट दिखने में बहुत ही खूबसूरत होगा और इस बात की गवाही भी देगा कि उनके लिए गिफ्ट चुनने में आपने कितनी मेहनत और समय खर्च किया है।प्लांट्स
ड्राई-फ्रूट्स या मिठाई से अलग हटकर कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप इस दीवाली अपनों को एक पौधा भी दे सकते हैं। पौधा न सिर्फ घर को सुंदर बनाता है बल्कि यह एक अच्छा ऑप्शन भी है। इसके लिए आप लकी बैम्बू, मनी प्लांट या कोई अन्य इनडोर प्लांट चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन साउथ इंडियन स्टाइल रंगोली से लगाएं अपने आंगन में चार चांद, देखते ही घर पधारेंगी मां लक्ष्मी
हैंडमेड आइटम्स
इस दीवाली आप दोस्तों और रिश्तेदारों को स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए हैंडमेड आइटम्स जैसे कि मोमबत्ती, डिफ्यूजर या हैंड बैग गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट्स न सिर्फ अलग हटकर होते हैं बल्कि ये लोकल कारीगरों की कला को भी सपोर्ट करते हैं।