Children's Day 2024 Wishes: हर किसी के लिए खास है आज का दिन, इन संदेशों के साथ आप भी मनाएं बचपन का जश्न
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्रई पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर मनाते हैं। उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था इसलिए इस खास दिन को बच्चों को समर्पित किया गया है। इस खास मौके पर अगर आप भी बाल दिवस का जश्न मनाना चाहते हैं तो खास मैसेजेस (Happy Childrens Day 2024 Wishes) आपके काम आ सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Children's Day 2024 Wishes: बच्चे मन के बेहद सच्चे होते है और इसलिए उनकी इस सच्चाई और मासूमियत का जश्न मनाने के लिए हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day 2024) मनाया जाता है। इस दिन के मनाने के लिए आज का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि आज पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है और उन्हें बच्चे बेहद प्यारे थे। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। पंडित नेहरू बच्चों के बेहद प्रिय थे और इसलिए उन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। वह एक बेहतर कल की नींव होते हैं और उनकी इसी अहमियत को बताते हुए हर साल बाल दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर अगर आप भी किसी को बाल दिवस की शुभकामना (Children's Day 2024 Quotes) देना चाहते हैं या इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए कुछ संदेश, कोट्स या शायरी पोस्ट (Children's Day Whatsapp Status) करना चाहते हैं, तो मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं।यह भी पढ़ें- बाल के लिए अब तक नहीं कर पाए हैं तैयारी, तो ये लास्ट मिनट स्पीच आइडियाज आएंगे काम
1. देश की प्रगति का तुम हो सहाराभविष्य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्छी शिक्षापूरी होगी मन की हर इच्छाहैप्पी चिल्ड्रेंस डे2. आज का दिन है बच्चों काकोमल मन, सलोनो कादो इन्हें प्यार का उपहारमिलेगी खुशी अपरम पारहैप्पी चिल्ड्रेंस डे3. पढ़- लिख कर बन जाओ तुम नवाब
जल्दी उठो और वक्त की समझो कीमतनहीं आएगी कुछ काम साथियों की चुगलीकेवल चलेगी दिमाग की गुगलीहैप्पी चिल्ड्रेंस डे4. बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात,बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथचाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,खुशियां हर दिल में फिर से समाएं.Happy Children’s Day 2024!5. दो दिन के हैं बचपन के पल
गुम हो जाएंगे चुटकियों मेंले लो इनका भरपूर आनंदमत लो किसी भी बात का टेनशनHappy Children’s Day 2024!6. मां की कहानी थी, परियों का फसाना था,बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!7. एक बचपन का जमाना थाचारों ओर खुशियों का खजाना थाचांद पाने की होती थी ख्वाहिश
अब वक्त भी नहीं मिलताहैप्पी चिल्ड्रेंस डे8. खेलो-गाओ खुशी मनाओआज है तुम्हारा दिनसबकी सुनो और आपनी सुनाओआज है चाचा नेहरू का जन्मदिनHappy Children’s Day 2024!9. चाचा नेहरू को सलामदेते सुख शांति का पैगामयाद आती हैं आपकी बातेंहमको बहलाती हैं आपकी यादेंहैप्पी चिल्ड्रेंस डे
10. रोने की वजह ना थी,ना हंसने का बहाना था,क्यों हो गए हम इतने बड़े,इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।बाल दिवस की शुभकामनाएं!यह भी पढ़ें- क्यों हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है बाल दिवस और क्या है इस दिन का महत्व