Move to Jagran APP

इन Messages और Slogans से करें लोगों को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने के लिए जागरूक

प्लास्टिक बैग्स सामान कैरी करने उन्हें सुरक्षित रखने का बेहतरीन ऑप्शन्स हैं लेकिन इनसे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। प्लास्टिक प्रदूषण हमारी सेहत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन कर उभर रहा है। इसी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 3 जुलाई को International Plastic Bag Free Day मनाया जाता है। लोगों को इन संदेशों के जरिए बताएं प्लास्टिक के नुकसान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Published: Wed, 03 Jul 2024 09:38 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 09:38 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के लिए नारे (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 3 जुलाई को International Plastic Bag Free Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के खतरों से अवगत करना है। जिसके लिए तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोगों को वॉट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया पर मैसेज, नारे भेजकर जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ हमारी सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। अभी अगर इस पर ध्यान नहीं दिया, तो आगे चलकर ये और खतरनाक हो सकता है। आप भी अपने करीबियों, दोस्तों को आज के दिन भेजें ये मैसेजेस और कोट्स और बताएं प्लास्टिक के नुकसान।  

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर इन संदेशों से बढ़ाएं लोगों में जागरूकता

1. प्लास्टिक न सड़ती है, न गलती है

सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषित करती है।

2. प्रदूषण को रोकने में दें 

सभी अपना सहयोग, 

और प्लास्टिक का 

बंद करें उपयोग।

3. अब हर तरफ फैल रहा है प्लास्टिक का कूड़ा-कचरा,

दिन-प्रतिदिन पर्यावरण पर गहराता जा रहा है खतरा।

4. प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने का अब सब मिलकर लो संकल्प,

क्योंकि पर्यावरण को बचाने का सिर्फ यही है एकमात्र विकल्प।

5. पर्यावरण को हम सब मिलकर रखेंगे स्वच्छ

और प्लास्टिक पर्यावरण का करेंगे अंत।

6. पर्यावरण के लिए प्लास्टिक की समस्या है बहुत विशाल,

प्रदूषण बन गया है लोगों के लिए जी का जंजाल।

7. प्रदूषण का यह खतरनाक जहर,

लगा रहा है पर्यावरण पर ग्रहण।

8. जैसा करेंगे वैसा भरेंगे।

नहीं रोकेंगे प्लास्टिक प्रदूषण

तो बेमौत मरेंगे।

9. प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या एक दीमक की तरह है,

जो पर्यावरण को धीरे-धीरे खोखला बनाती जा रही है।

10. प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या अब इतनी बड़ी हो गई कि,

पर्यावरण के रास्ते में बाधक बनकर खड़ी हो गई।

ये भी पढ़ेंः- प्लास्टिक बोतल से पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक, इन गंभीर समस्याओं का हो सकते हैं शिकार

11. प्लास्टिक प्रदूषण को जड़ से मिटाना है,

और हम सबको अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है।

12. हम सभी पर्यावरण को साफ बनाएंगे,

प्रदूषण रोकने के वादों को निभाएंगे।

13. हम सब का एक नारा,

प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा।

14. पेपर बैग का न करें इस्तेमाल

प्रदूषण रोकने में करें योगदान।

15. सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना,

पर्यावरण संरक्षण को कहें हां।

16. बीमारी और मौत से बचें,

प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता को समझें।

17. नई पीढ़ी नहीं करेगी माफ,

जब पर्यावरण का होगा नाश।

ये भी पढ़ेंः-  हर साल 3 जुलाई को मनाते हैं International Plastic Bag Free Day, इस उद्देश्य के साथ हुई थी इसे मनाने की शुरुआत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.