Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस तरीके से बनाएंगे गाजर का अचार, तो सालों-साल नहीं होगा खराब, एक के बदले चार रोटी चट कर जाएंगे आप

गाजर का अचार (Carrot Pickle) खाने में कितना लजीज होता है ये तो आप जानते ही हैं। अब मार्केट में भी ताजे गाजर आने शुरू हो चुके हैं जिनसे बहुत टेस्टी अचार बनाया जा सकता है। सही रेसिपी (Carrot Pickle Recipe) फॉलो करके आप इन गाजरों से लंबे समय तक खराब न होने वाला अचार बना सकते हैं। आइए जानें कैसे बना सकते हैं आप टेस्टी गाजर का अचार।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 06 Oct 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
यहां जान लें गाजर का टेस्टी अचार बनाने की आसान रेसिपी (Picture Courtesy: Instagram)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Carrot Pickle Recipe: इन दिनों मार्केट में काफी अच्छे गाजर देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आप भी जरूर गाजर अपने घर को ला ही रहे होंगे। ये गाजर अचार बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। गाजर का अचार स्वाद में इतना लजीज होता है कि कई लोग तो इसे खाने से खुद को रोक ही नहीं पाते। साथ ही, इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। इसे सही तरीके से बनाया जाए, तो ये लंबे समय तक खराब भी नहीं होता। इसे आप पराठे, पूड़ी, चावल-दाल, छोले-भटूरे और कई डिशेज के साथ खा सकते हैं। गाजर का अचार किसी बेस्वाद खाने को भी लजीज बना सकता है। अब आप भी गाजर का अचार बनाने का सोच रहे हैं, तो यहां पढ़िए इसे बनाने का आसान तरीका।

गाजर का अचार बनाने की सामग्री

  • गाजर - 1 किलो
  • सरसों का तेल - 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
  • अमचूर पाउडर - 1 टेबलस्पून
  • नमक - स्वादानुसार

यह भी पढ़ें: सर्दी-खांसी से बचाएगा अदरक का अचार, स्वादिष्ट और झटपट बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी

गाजर का अचार बनाने की विधि

  • गाजर को धोकर छील लें और लंबाई में काट लें।
  • एक मिक्सी में सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर पीस लें।
  • एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
  • गरम तेल में गाजर के टुकड़े डालकर कुछ मिनट तक भूनें।
  • गाजर के टुकड़ों को मसाले के मिश्रण में मिलाएं और अच्छी तरह से मिला दें।
  • गाजर के मिश्रण को एक जार में भरें और ढक्कन लगा दें।
  • जार को कम से कम एक सप्ताह तक सूखा रखें, ताकि अचार के स्वाद में निखार आ सके।
  • गाजर का अचार बनकर तैयार है। इसे आप रोटी, परांठा या चावल के साथ परोस सकते हैं। गाजर का अचार लंबे समय तक चलता है और इसे किसी फ्रिज में रखकर सुरक्षित किया जा सकता है।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • गाजर को अच्छी तरह से धोकर छील लें ताकि अचार में रेत न मिले।
  • मसाले के मिश्रण को पीसते समय ध्यान रखें कि मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा न हो जाए।
  • गाजर को तेल में तलने से अचार का स्वाद और बढ़ जाता है।
  • अगर आप अचार को ज्यादा तीखा बनाना चाहते हैं तो लाल मिर्च पाउडर की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
  • अचार को सूखे स्थान पर रखें ताकि इसमें पानी न भर जाए।

यह भी पढ़ें: इस रेसिपी से बनाएंगे तो एक हफ्ते तक खराब नहीं होगा अदरक-लहसुन का पेस्ट