दीवाली के बाद शरीर को डिटॉक्स करने के लिए जरूर पिएं ये 5 Drinks, बाहर निकल जाएगा सारा कचरा
दीवाली के दौरान स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाने से कोई भी नहीं चूकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बाद बॉडी को डिटॉक्स करना भी बेहद जरूरी होता है। जी हां ऊटपटांग खाने से न सिर्फ डाइजेशन की बैंड बज जाती है बल्कि वेट लॉस जर्नी को भी काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स की मदद ले सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार खाने-पीने के बिना अधूरा-सा रहता है। इस दौरान न सिर्फ घरों में तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं बल्कि लोग बाहर की चीजें भी खूब खाते हैं। ज्यादा तेल, मसाले और मिठाइयां खाने से वजन तो बढ़ता ही है बल्कि पाचन से जुड़ी समस्याएं भी कई दिनों तक बनी रहती हैं। अगर आपने भी इस फेस्टिव सीजन में खूब खाया-पिया है तो अब अपने शरीर को डिटॉक्स करने का समय आ गया है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसी 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स लेकर आए हैं जो शरीर में जमा कचरे को बाहर निकालने में काफी मदद करेंगी।
जीरा डिटॉक्स ड्रिंक
जीरे के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल और औषधीय गुण होने के कारण, यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से न केवल मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, बल्कि भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन भी संतुलित रहते हैं। ये दोनों चीजें मिलकर वजन घटाने में मददगार साबित होती हैं। अच्छे रिजल्ट्स के लिए, रात को सोते समय एक चम्मच जीरा लेकर एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पिएं।नींबू-अदरक डिटॉक्स ड्रिंक
नींबू और अदरक से बनी ड्रिंक न सिर्फ आपके शरीर को डिटॉक्स करेगी बल्कि वजन घटाने में भी काफी मदद करेगी। इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। इसके लिए आपको बस एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ना है और उसमें एक इंच का अदरक का टुकड़ा कद्दूकस कर लेना है। इस ड्रिंक को नियमित रूप से, हर रोज लगभग 2 गिलास, कम से कम 2 महीने तक पीना चाहिए। कुछ ही समय में आपको इसके फायदे दिखने लगेंगे।
यह भी पढ़ें- दीवाली की रोशनी के बाद इन 4 लोगों पर छा सकते हैं बीमारियों के बादल! सेहत को लेकर होना पड़ सकता है परेशान
दालचीनी डिटॉक्स ड्रिंक
दालचीनी को डिटॉक्स ड्रिंक में मिलाकर पीने से भी फेस्टिव सीजन के बाद वजन कम करने में मदद मिल सकती है। यह पेट की चर्बी को कम करने में बेहद असरदार है। आप रोजाना सोने से पहले गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पी सकते हैं। यह ड्रिंक न केवल आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाएगी बल्कि वजन घटाने में भी आपकी मदद करेगी।