गुणों का पिटारा हैं छोटे-से Pumpkin Seeds, रोजाना खाने से सेहत होगी दुरुस्त और खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
इन दिनों लोगों के बीच अलग-अलग तरह के सीड्स खाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अक्सर कई सारे बीज अपनी डाइट में शामिल करते हैं। Pumpkin Seeds इन्हीं में से एक है जो कई सारे गुणों से भरपूर होते हैं। रोजाना इन बीजों को खाने से ढेरों फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कद्दू के बीज के फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है। इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जिसके वजह से सेहत भी काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए लोग अपनी डाइट में कई हेल्दी चीजें शामिल करते हैं। सीड्स इन्हीं में से एक है, जो ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। कद्दू के बीज यानी Pumpkin Seeds इन्हीं में से एक हैं, जो कई सारे जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं।
आमतौर पर लोग इन्हें स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं, लेकिन ये छोटे से बीज सिर्फ ईवनिंग स्नैक्स से कई बढ़कर हैं। इन्हें अपनी डेली डाइट में शामिल करने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रोजाना कद्दू के बीज खाने के कुछ हैरान करने वाले फायदें-यह भी पढ़ें- इन Protein-Rich Foods से शरीर को मिलेगी फौलाद जैसी ताकत, दूर होगी थकान और कमजोरी की समस्या
इम्युनिटी बूस्टर
कद्दू के बीज विटामिन ई और जिंक जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे
कद्दू के बीजों में मौजूद प्लांट बेस्ड ओमेगा-3 बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे हमारा दिल भी दुरुस्त रहता है।हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए गुणकारी
सीड्स में मौजूद मैग्नीशियम में हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह हड्डियों के घनत्व और मजबूती को बनाए रखने के लिए भी मैग्नीशियम काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।