Move to Jagran APP

लटकती तोंद से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें 5 तरह की सब्जियां, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

वजन कम करने का सबसे आसान तरीका है अपनी डाइट में हेल्दी सब्जियां शामिल करना। इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर और कम कैलोरी होती है जो आपको लंबे समय तक ओवरईटिंग से बचाती हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही 5 सब्जियों (vegetables for weight loss) के बारे में बताते हैं जो तेजी से लटकती तोंद से छुटकारा दिला सकती हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 25 Nov 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
लटकती तोंद से जल्द पाना है छुटकारा, तो 5 सब्जियों को बनाएं डाइट का हिस्सा (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ता वजन एक आम समस्या बन गई है। खासकर लटकती तोंद, कई लोगों के लिए चिंता का विषय है। ये समस्या खराब खानपान, कम फिजिकल एक्टिविटी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल से जुड़ी है। ऐसे में, वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह के डाइट प्लान आजमाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास सब्जियां (vegetables to reduce belly fat) आपके वजन घटाने के सफर में आपकी मदद कर सकती हैं? इन सब्जियों में कैलोरी कम होती है, फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और कई जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो वजन घटाने में मददगार होते हैं। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में इन सब्जियों को शामिल करना न भूलें। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी सब्जियां हैं जो वजन घटाने में आपकी मदद कर सकती हैं।

पालक

पालक का सेवन करने से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। पालक में फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा इसमें कम कैलोरी और हाई फाइबर भी पाया जाता है। पालक को आप सूप, सब्जी आदि के रूप में खा सकते हैं।

गाजर

गाजर खाना ना केवल आंखों के लिए अच्छा होता है बल्कि ये आपकी वेट लॉस जर्नी में भी मददगार होता है। कम कैलोरी और फाइबर और विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर गाजर को आप सलाद, सब्जी या सूप के तौर पर इसका सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में रोज सुबह खाएं एक आंवला, पाचन से लेकर इम्युनिटी तक रहेगी मजबूत

गोभी

गोभी एक ऐसी सब्जी है जो आपको पेट की चर्बी कम करने में मदद कर सकती है। इसमें कम कैलोरी होती है और हाई फाइबर होता है जो आपको काफी समय तक भूख का एहसास नहीं होने देता जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। गोभी को आप पराठे, सब्जी या राइस के ऑप्शन के तौर पर भी खा सकते हैं।

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च में भी कम कैलोरी होती हैं और ये विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता हैं इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है और ये आपका वजन कम करने में भी मदद करती है। शिमला मिर्च को आप कई तरह से यूज में ला सकते हैं। इसे फ्राई, सब्जी के रूप में खा सकते हैं।

करेला

करेला खाने से इंसुलिन के स्तर को काबू में करने में मदद मिलती है जो वजन घटाने में भी मददगार हो सकता है। करेला का सेवन रोजाना करने से वजन तेजी से कम होता है। इसका सेवन आप जूस या सब्जी के रूप में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूं ही बड़े-बुजुर्ग नहीं देते धीरे-धीरे खाने की सलाह, इस तरह खाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।