पार्टनर की फोटो देखने से मिट सकता है शरीर का दर्द! स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बातें
सिरदर्द या बॉडी पेन को ठीक करने के लिए कई लोगों को दवाओं का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि अपने पार्टनर की फोटो देखकर भी ये दर्द कम किया जा सकता है तो आपको सुनने में कैसा लगेगा? दरइसल एक शोध में यह बात साबित हुई है। आइए जानते हैं नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश हुई स्टडी से जुड़ी खास बातें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ways To Reduce Body Pain: आजकल के लाइफस्टाइल में बदन दर्द से हर कोई परेशान रहता है। सिरदर्द हो या शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाला दर्द, इसे ठीक करने के लिए कम उम्र के लोग भी आज पेनकिलर्स का सहारा लेते नजर आते हैं। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए, कि अपने पार्टनर की तस्वीर देखने से आपका यह दर्द कम हो सकता है, तो आपको कैसा लगेगा?
जी हां, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक स्टडी में इस बात की जानकारी सामने आई है, कहा गया है कि रोमांटिक पार्टनर या वे लोग जो आपके दिल के बेहद करीब हैं, उनकी फोटो देखने से आपको सिरदर्द, पेट दर्द या शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं इस स्टडी से जुड़ी दिलचस्प बातें।
पार्टनर की फोटो से कम हो सकता है दर्द
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट बताती है कि की रिपोर्ट की तस्वीर देखने से शरीर का दर्द कम किया जा सकता है। रोमांटिक रिश्ते के शुरुआती दौर में लोगों के मन में पार्टनर को लेकर कई इमोशंस होते हैं। इसे न्यूरोइमेजिंग रिसर्च में मानव मस्तिष्क में रिवॉर्ड सिस्टम के एक्टिवेशन से जोड़ा गया।
यह भी पढ़ें- आंखों की रोशनी छीन सकती है धूम्रपान और शराब की लत!
स्टडी में पाया गया कि ये इमोशंस मनुष्यों में दर्द को मैनेज करने में काफी मददगार सबित हो सकता है। दरअसल, ब्रेन का रिवार्ड सिस्टम फार्माकोलॉजिकल एक्टिवेशन से दर्द को कम कर सकता है। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि पार्टनर की फोटो देखने से होने वाले न्यूरोलॉजिकल एक्टिवेशन की वजह से ऐसा हो सकता है। इसे लेकर कई रिसर्च में पॉजिटिव नतीजे भी देखने को मिले हैं।