Move to Jagran APP

काेई नहीं लौटा रहा पैसा तो उधारी वसूलने के ये हैं स्मार्ट तरीके, तुरंत होगा काम

Tips To Get Borrowed Money Back जब भी कोई हमारा आपना हमसे उधार ले लेता है या चीजें वापस नहीं करता है तो निराशाजनक स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन धैर्य और सही दृष्टिकोण अपनाकर आप इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। आप शांतिपूर्वक संवाद कर सकते हैं। पैसे देते समय सीमा निर्धारित करने से आपका ही फायदा होगा। स्थिति कंट्रोल न होने पर कानूनी सलाह लें।

By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:16 AM (IST)
Hero Image
उधारी वापस लेने में मदद करेंगे ये ट‍िप्‍स। (image credit- freepik)
लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Tips To Get Borrowed Money Back: किसी भी काम के लिए लोगों के पास पैसे कम पड़ जाते हैं तो वो रिश्तेदारों, दोस्तों और सहकर्मी से उधार मांग लेता है। लेकिन जब पैसे वापस करने की बारी आती है तो आनाकानी करने लग जाता है। जब भी कोई आपकी मेहनत की कमाई या आपकी चीजें समय पर वापस नहीं करता, तो बहुत बुरा लगता है। जिससे आपने उधार लिया है उसे उसकी वापसी की उम्मीद तो होती ही है। इस सिचुएशन को सही तरीके से निपटाना बहुत जरूरी होता है ताकि रिश्तों में कड़वाहट भी न आए और काम भी हो जाए। आज हम आपको अपने इस लेख में इस समस्या से निपटने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

शांतिपूर्वक बात करें

आपको हमेशा ऐसी परिस्थिति में संयम बना कर रखना है। कभी-कभार लोग आपकी चीजें भूल जाते हैं या किसी कठिन परिस्थिति में होते हैं। ऐसे में उनसे इस मामले में सीधे बात करें। लेकिन बातों में विनम्रता बनाए रखें। इस दौरान उन्हें याद दिलाएं कि उन्होंने आपसे कुछ उधार लिया है जिसे उन्हें लौटाना भी है।

यह भी पढ़ें: जिंदगी में कभी नहीं लिया Loan या उधार, फिर भी आ जाएगी बड़ी मुसीबत, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

उधार देते समय निर्धारित करें सीमा

कई बार लोग उधार लेकर भूल जाते हैं क्योंकि उन्हें पैसे लौटाने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी जाती है। ऐसे में आप जब भी उन्हें उधार दें तो लौटाने के लिए समय सीमा निर्धारित करें। ताकि उन्हें पता रहे कि कब तक उन्हें पैसा या सामान लौटाना है।

सामने वाले के नजरिये से भी सोचें

अगर किसी को बार-बार याद दिलाने के बावजूद भी वह उधार लिया हुआ पैसा नहीं लौटा रहा है तो सामने वाले की स्थिति को समझने की कोशिश करें। कई बार सामने वाला आर्थिक समस्या से जूझ रहा होता है। इस वजह से वो उधारी लौटाने में आनाकानी करने लगता है। अगर ऐसा है तो आप उन्हें किस्तों में पैसे लौटाने का सुझाव दे सकते हैं।

लिखित समझौता करें

अगर किसी ने बड़ी रकम उधार ली है तो आपके लिए लिखित समझौता करना बेहतर होगा। समझौते में राशि, वापसी का दिन और अन्य शर्तों को स्पष्ट रूप से लिखें। इससे उन्हें यह एहसास होगा कि आप इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, और यह कानूनी रूप से भी सुरक्षित है।

कानूनी मदद लें

अगर बात बहुत आगे बढ़ गई है और आपकी लाख कोशिशों के बाद भी सामने वाला पैसे नहीं लौटा रहा है तो आप कानूनी मदद ले सकते हैं। हालांकि, यह कदम आपको तभी उठाना चाहिए जब स्थिति आपके हाथ से बाहर हो गई हो।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram