Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Summer Tips: गर्मी की मार से बचने के लिए चलाते हैं AC, लेकिन बिजली का बिल तोड़ रहा है कमर, तो अपनाएं ये टिप्स

गर्मी से बचने के लिए घर में A.C. लगवाते हैं लेकिन उससे बिजली बिल इतना अधिक आता है कि उसे देखकर हाथ-पांव फूलने लगते हैं लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखकर आप अपने घर को ठंडा भी कर सकते हैं और बिजली बिल भी कम आएगा। आइए जानते हैं बिजली बिल कम करने के लिए ए.सी चलाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 15 Apr 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
ए.सी. चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाहर की तपती गर्मी से बचने के लिए हम घर में घुसते ही सबसे पहले A.C. चालू करते हैं। अब ए.सी. कमरे की गर्मी तो कम करता है, लेकिन बिजली बिल बढ़ा देता है। गर्मियों में बिजली का बिल बढ़ने का मुख्य कारण भी एयर कंडीशनर (A.C.) का उपयोग ही होता है। गर्मी में बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए लोग A.C. की मदद लेते हैं और गर्मी बढ़ने के साथ-साथ एयर कंडिशनर का उपयोग भी बढ़ता जाता है। ऐसे में एयर कंडीशनर का बढ़ता उपयोग बिजली की खपत भी बढ़ा देता है, जिससे बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है।

गर्मियों में लगातार पंखा और फ्रिज चलने की वजह से पहले ही बिजली का बिल आसमान छू रहा होता है, उसमें A.C. का बिल भी जुड़ने से लोगों की कमर टूट जाती है, लेकिन गर्मी इतनी है कि इसे बंद भी नहीं कर सकते हैं। तो ऐसे में क्या किया जाए कि गर्मी भी न लगे और बिजली का बिल भी कुछ कम आए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप ए.सी की ठंडी हवा का आनंद भी ले सकते हैं और बिजली भी कम आएगा।

अनावश्यक एयर कंडीशनर चलाने से बचें

बिजली की बचत करनी है, तो अनावश्यक एयर कंडीशनर चलाने से बचे। इसके लिए मार्केट में ज्यादातर एयर कंडीशनर टाइमर सेटिंग वाले मिलते हैं। इसलिए ऐसा एयर कंडीशनर ही खरीदें, जिसमें आप टाइमर सेट कर सकें और इसे चलाने से पहले इसका टाइम सेट कर दें। इससे जरूरत भर ही एयर कंडीशनर चलेगा और फिर बंद हो जाएगा। इससे बिजली की काफी बचत होगी।

यह भी पढ़ें: घर में लाल चीटियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन घरेलू उपायों से पाएं उनसे छुटकारा

अपने ए.सी. का सही तापमान पर सेट करें

अक्सर लोग ये सोचते हैं कि एयर कंडीशनर के टेंपरेचर को कम करने से वो ज्यादा कूलिंग करेगा, लेकिन यह गलत है, क्योंकि बीईई (ऊर्जा दक्षता ब्यूरो) का मानना है कि एयर कंडीशनर के 24 डिग्री सेल्सियस तापमान एक व्यक्ति के आराम के लिए एक ऑप्टिमल तापमान है। इस तापमान पर एयर कंडीशनर को सेट करने पर बिजली की बचत भी होती है और कमरे में कूलिंग भी अच्छे से होती है।

नियमित सर्विसिंग करवाते रहें

गर्मियों में ही एयर कंडीशनर का यूज होता है, बाकी महीनों में इसे नहीं चलाते हैं जिससे इसपर धूल मिट्टी जमा हो जाती हैं जिनसे यह गंदा हो जाता है। ऐसे में इसकी समय-समय पर सर्विसिंग करवाने से इसकी काम करने की क्षमता को बढ़ाती है। इसलिए इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं।

सीलिंग फैन को धीमी या मध्यम गति से चलाते रहें

एयर कंडीशनर को चलाने के इसके साथ सीलिंग फैन को धीमी या मीडियम स्पीड से चलाने से एयर कंडीशनर की ठंडी हवा का पूरे कमरे में फैलेगी। इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा। फिर चाहें तो बीच में एयर कंडीशनर को बंद कर फैन को ऐसे ही चलने दे सकते हैं। इससे बिजली की बचत होगी।

कमरे में ठंडी हवा बनी रहे इसका ध्यान रखें

एयर कंडीशनर चलाने से पहले कमरे को अच्छे से पैक कर लें। इसके लिए खिड़की के नीचे के पैनलों के आसपास कोई भी गैप हो उसे और दरवाजों को बंद कर दें। ऐसा करने से एयर कंडीशनर कमरे को बहुत जल्दी ठंडा करेगा और इसकी कूलिंग लंबे समय तक बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: घर के बागीचे में उगा सकते हैं ये वेजीटेबल प्लांट्स, कम मेहनत में ले सकेंगे ताजी सब्जियों का मजा

Picture Courtesy: Freepik