Move to Jagran APP

अलग हुए AR Rahman और Saira Bano, अच्छे नोट पर रिश्ता खत्म करने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

जाने-माने संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग हो गए हैं। यह खबर सामने आते ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों कई सेलिब्रिटी आपसी सहमति के साथ तलाक लेते हैं और बाद में भी दोस्त की तरह रहते हैं। आप भी अच्छे नोट पर अपना रिश्ता खत्म ( Peaceful Divorce Tips) कर सकते हैं। अगर इन टिप्स को फॉलो करें।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 21 Nov 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
अच्छे टर्म्स पर खत्म करना चाहते हैं रिश्ता, तो अपनाएं ये टिप्स (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। संगीत जगत के जाने-माने कलाकार एआर रहमान (AR Rahman Divorce) इस समय लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रहमान संग अपने तलाक की घोषणा की। इस खबर के सामने आने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह कपल शादी के लगभग तीन दशक बाद यानी 29 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म कर रहा है। यह पहली बार नहीं, कोई सेलिब्रिटी अपने तलाक की खबर को लेकर चर्चा में है।

यह भी पढ़ें-  5 गुण, जो बना देते हैं पति-पत्नी के रिश्ते को बेमिसाल! देखकर रिश्तेदार भी देते हैं दूसरों को आपकी मिसाल

सहमति से हो रहे तलाक

इससे पहले ही कई जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का एलान कर चुके हैं। आपने अक्सर यह नोटिस किया होगा कि इन दिनों तलाक को लेकर कपल्स के बीच आपसी सहमति रहती है और वह बिना किसी मन-मुटाव या लड़ाई-झड़गे के रिश्ता खत्म करते हैं और इसके बाद भी एक-दूसरे के साथ अच्छे से दोस्त बनकर रहते हैं। ऐसा तभी मुमकिन है, जब आप गुड टर्म्स पर अपना रिश्ता खत्म करें।

शादी एक खूबसूरत रिश्ता है, जिसे लोग उम्र भर निभाता चाहते हैं। हालांकि, कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि रिश्ता तोड़ने के अलावा कोई हल नहीं होता। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप बिना किसी ड्रामे या लड़ाई-झगड़े के शांति से अपना रिश्ता खत्म कर सकते हैं।

शांति से तलाक लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • अगर आप अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है पति-पत्नी दोनों आपस में बातचीत करें और अपनी गलतियों की जिम्मेदारी खुद लें।
  • अपने रिश्ते को खत्म करते समय एक-दूसरे पर दोष मढ़ने, उंगली उठाने या पिछले मुद्दों को दोहराने से बचें।
  • संवेदनशील विषयों पर चर्चा करते समय, कैफे या रेस्टोरेंट जैसी पब्लिक प्लेस को चुनें, जहां आप दोनों सही व्यवहार करें। साथ ही ध्यान रखें कि इस तरह के मुद्दों पर बातचीत करते समय शराब पीने से बचें।
  • खुद को सही साबित करने या अपने पार्टनर पर हमला करने के लिए अपनी पुरानी आहत हुई भावनाओं को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही अगर आपका पार्टनर ऐसा करें, तो उनका विरोध करें। इसके बजाय, थेरेपी की मदद से उन भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करें।
  • अपने बच्चों के सामने कभी भी एक-दूसरे के बारे में नकारात्मक बातें न करें या अपनी मैरिड लाइफ पर चर्चा न करें। उन्हें अपने प्यार का भरोसा दिलाएं और इस बात पर जोर दें कि तलाक के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं। अगर जरूरत हो, तो इसके लिए थेरेपी की मदद ले सकते हैं।
  • अगर आपका पार्टनर इमोशनल हो जाए तो भी अपने व्यवहार और रिएक्शन पर नियंत्रण बनाए रखें। शांत रहने से स्थिति सही तरीके से संभालने में मदद मिल सकती है।
  • अगर आपकी कोई बात या एक्शन आपके पार्टनर को परेशान कर रही है, तो माफी मांगने की कोशिश करें और बाद में जब सामने वाला शांत हो जाए, तो फिर से बातचीत करने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें-  पार्टनर की सता रही याद? Long Distance Relationship में भी प्‍यार और राेमांच भर देंगे ये टिप्‍स

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram