Relationship Tips: शादी से पहले पार्टनर के साथ प्लान करें ट्रिप, क्लियर होगा फ्यूचर, नहीं रहेगा जिंदगीभर का मलाल
आप किसी व्यक्ति से बेइंतहा प्यार क्यूं न करते हों लेकिन सात फेरों के इस बंधन में बंधने से पहले एक-दूसरे को गहराई से जान लेने में ही समझदारी है। ऐसे में कपल एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं जिससे यह समझना आसान हो जाता है कि आप सामने वाले शख्स के साथ पूरी जिंदगी गुजार भी सकते हैं या नहीं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी (Family Planning) हमारी जिंदगी का एक अहम पहलू होता है। आखिर आप ही का नहीं, आपके परिवार का आने वाला जीवन भी इस फैसले से सीधा जुड़ा होता है। जिंदगी में ऐसे कई मौके होते हैं जब हम ज्यादा सोचे समझे बिना एक झटके में ‘हां’ या ‘ना’ कह देते हैं, लेकिन शादी का फैसला (Marriage Advices) लेते वक्त ये गलती बिल्कुल भी न करें। शादी व्यक्ति के जीवन का वो जरूरी फैसला है जिसमें जल्दबाजी होने पर हुए नुकसान को लेकर भरपाई की गुंजाइश न के बराबर रहती है।
होने वाले जीवनसाथी के साथ हो जाए ट्रिप!
अगर आप भी इन सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो एक झटके में हामी बिल्कुल न भरें, फिर चाहे आप उस शख्स से बेइंतहा प्यार क्यूं न करते हों। लड़का हो या लड़की भलाई इसी में है कि एक-दूसरे को ठीक तरह से जानने (Career Plan) के बाद ही आप अपनी हामी भरें। अरेंज मैरिज ही नहीं, कई दफा रिलेशनशिप में होने के बावजूद हमें यह समझ नहीं आता है कि साथ में पूरा जीवन बिताया जा सकता है कि नहीं।ऐसी स्थिति में स्पष्टता के लिए कपल्स को साथ में ट्रिप करना चाहिए और बिना झिझके अपने होने वाले जीवनसाथी से कुछ मुद्दों (Future Goals) पर खुलकर बात कर लेनी चाहिए। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि जिस व्यक्ति के साथ आप जिंदगी भर के लिए जुड़ने जा रहे हैं वह आपके लिए सही साबित होगा भी या नहीं? इस सिचुएशन में एक ट्रिप आप दोनों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। आप इन बातों को नीचे डिटेल (Relationship Tips) में समझ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बेजान हो रहे रिश्ते में पार्टनर से पूछ लें 5 सवाल, Love Life में वापस लौट आएगा रोमांस