Move to Jagran APP

पति की इन 5 आदतों से हर पत्नी को होती है चिढ़, घरवाली को करना है खुश तो आज ही कर लें इनमें बदलाव

पति-पत्नी का रिश्ता (Relationship Care Tips) नोकझोंक और प्यार भरा होता है। कई उतार-चढ़ाव से भरे इस रिश्ते को खुशनुमा बनाने के लिए पति-पत्नी दोनों को एडजस्ट करना पड़ता है। हालांकि पति की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनसे अक्सर पत्नियां परेशान (रहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पतियों की ऐसी ही 5 आदतों के बारे में।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
पति की इन 5 आदतों से परेशान रहती हैं पत्नियां (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है। इस रिश्ते में बंधे दो लोग पूरी जिंदगी एक साथ बिताते हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं। यह रिश्ता (Relationship Care Tips) काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहता है। इस रिश्ते में जहां तकरार और नोकझोंक होती है, तो वहीं एक-दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार भी होता है। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए एडजस्टमेंट करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि, कई बार पार्टनर की कुछ आदतों की वजह से एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है।

खासकर पत्नियों के लिए पति (Husbands Bad Habits) के मुताबिक ढलना कई बार मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पति की कुछ आदतें अक्सर उनके लिए परेशानी की वजह बन जाती हैं। आमतौर पर भारतीय पुरुषों में कुछ ऐसी आदतें (Husband Annoying Habits) पाई जाती हैं, जिससे लगभग हर पत्नी परेशान होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको पतियों की ऐसी ही पांच आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे उनकी पत्नी अक्सर परेशान रहती है और जिन्हें पतियों को समय रहते हैं बदल देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-  अगर शक करना बन चुका है गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की आदत, तो फिजूल के झगड़ों से बचाएंगे ये 4 टिप्स

समय न देने की आदत

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में लोग काफी बिजी रहने लगे हैं। हालांकि, बिजी शेड्यूल से अपनों के लिए समय निकालना बेहद जरूरी है, लेकिन ज्यादातर भारतीय पुरुष अपने काम में इतने मशरूफ रहते हैं कि वह पत्नी को समय तक नहीं दे पाते और समय न देने की इसी आदत से कई पत्नियों अक्सर परेशान रहती हैं।

बातों पर ध्यान ना देना

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने और इसे लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बातचीत बेहद जरूरी है। हालांकि, कई पुरुषों की आदत होती है कि वह अपन पार्टनर से खुलकर संवाद नहीं करते और न ही सामने वाले की बात पर ध्यान देते हैं। पत्नी की बातों को अनदेखा करने और उन्हें न समझे की आदत से अक्सर कई पत्नियों को चिढ़चिढ़ाहट होती है।

बच्चे संभालने में मदद न करना

अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चों की परवरिश और उन्हें संभालने की जिम्मेदारी सिर्फ मां को सौंप दी जाती है। अकेले बच्चे संभालना खासकर अगर आप वर्किंग हैं, तो यह काफी मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में जब पति बच्चे संभालने में पत्नी की मदद नहीं करते, तो उनकी यह हरकत अक्सर महिलाओं के लिए परेशानी की वजह बन जाती है, जिससे उन्हें कई बार चिढ़चिढ़ाहट भी महसूस होती है।

बातें छिपाना

अक्सर पति कई बातें अपनी पत्नियों से छिपाकर रखते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उनकी पत्नी परेशान होंगी। हालांकि, बातों को छिपाने की यह आदत कई बार पत्नियों के लिए परेशान करने वाली होती है। खासकर फाइनेंस से जुड़ी बातें पत्नी से छिपाने पर उन्हें काफी चिढ़चिढ़ाहट होती है।

काम की तारीफ ना करने के आदत

घर चलाने में पति-पत्नी दोनों की अहम भूमिका होती है। दोनों मिल-जुलकर घर चलाते हैं। ऐसे में दोनों की महत्वता को समझना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के काम की तारीफ करें और एक-दूसरे की जरूरत को समझे, लेकिन कई बार पति अपनी पत्नी के काम भी तारीफ तक नहीं करते हैं, जिसकी वजह से वह चिढ़चिढ़ी हो जाती है।

यह भी पढ़ें-  बहू का सिरदर्द बन जाती हैं सास की ये 5 आदतें, मायके जाकर भी करती हैं ससुराल की बुराई

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram