Move to Jagran APP

80/20 Rule से मि‍ट सकती हैं रिश्‍ताें की दूरियां, छोटी-छोटी कोशिशों से बढ़ने लगेगा प्‍यार

Happy Married Life By 80/20 Rule 80/20 न‍ियम को अपनाने से हमें जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव देखने को म‍िलते हैं। चाहे आप काम में हों पढ़ाई कर रहे हों या रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हों ये न‍ियम आपको हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में मदद करेगा। इससे आपको समझ में आएगा कि किन चीजों पर ध्यान देना ज्‍यादा जरूरी है।

By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
Tips For Happy Married Life: पार्टनर के बीच की दूर‍ियों को कम करेगा 80/20 Rule। (image credit- freepik)
लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 80/20 न‍ियम हमें हर कार्यक्षेत्र में सफलता पाने की सीख देता है। ये सि‍द्धांत कहता है कि हमारे 80 प्रत‍िशत नतीजे हमारे 20 प्रत‍िशत कोशिश करने से आते हैं। इसका सीधा मतलब ये है क‍ि अगर हम सही चीजों पर ध्यान दें और उन पर काम करें तो हमें सफलता जरूर म‍िल सकती है। कभी-कभार छाेटे से प्रयास भी हमें बड़ी सफलता दिला देते हैं। यही चीज हमारे रिश्तों पर भी लागू होती है। अगर हम 20 प्रतिशत सही चीजों पर फोकस करें तो र‍िश्‍तों (Happy Married Life) में 80 प्रत‍िशत सुधार आ सकता है। आज हम आपको 80/20 न‍ियम (80/20 Rule) के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे क‍ि ये नियम हमारे रिश्तों को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकता है। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

क्‍या है रिश्‍तों में 80/20 न‍ियम?

80/20 नि‍यम हमें यह सिखाता है कि रिश्तों में छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज करना ही बेहतर होता है। वहीं अगर आपको र‍िश्‍तों में मजबूती लानी हो तो छोटी-छोटी कोशिशाें से भी बड़े बदलाव देखने को म‍िल सकते हैं। जैसे जरूरी बातों पर ध्यान देना, पार्टनर की खुशियों को प्राथमिकता देना, पॉज‍िटिव बातें करना, क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करना और गलत‍ियों पर एक दूसरे को माफ करने से भी र‍िश्‍तों में मजबूती आती है। ये छोटे प्रयास आपके रिश्तों में 80 प्रत‍िशत सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पार्टनर की सता रही याद? Long Distance Relationship में भी प्‍यार और राेमांच भर देंगे ये टिप्‍स

पार्टनर से करें पॉजिटिव संवाद

क‍िसी भी रिश्ते में बातचीत का तरीका बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि आप जब भी अपने पार्टनर से बातचीत करें तो उन्‍हें हर्ट करने या बुरी लगने वाली बातें न बोलें। पार्टनर की तारीफ करें। अगर पार्टनर गलत भी कर रहा है तो उनके काम को सराहें। उनसे कहें क‍ि मुझे पूरा यकीन है, आप कुछ गलत नहीं करेंगे/करेंगी। आप बहुत अच्‍छे/अच्‍छी हैं। आपके साथ समय ब‍िताना बहुत अच्‍छा लगता है। आपके ये 20% की सकारात्‍मक बातें आपके रिश्ते में 80 प्रत‍िशत खुशियां ला सकती हैं।

जरूरी बातों पर करें फोकस

र‍िश्‍तों में अक्‍सर द‍िक्‍कतें वहीं आती हैं जहां हम छोटी-मोटी बातों पर समय बबार्द करते हैं। 80/20 न‍ियम कहता है क‍ि हमें उन बातों पर ध्यान देना चाहिए जो सच में मायने रखती हैं। जैसे रिश्तों में प्यार, सम्मान और विश्वास को प्राथमिकता दें। छोटी मोटी गलती को नजरअंदाज करने से रिश्‍ते बच जाते हैं।

पार्टनर की खुशि‍यों का ख्‍याल रखें

क‍िसी भी र‍िश्‍ते में दोनों लोगों को ये जानना जरूरी होता है क‍ि आपके पार्टनर के लिए सबसे जरूरी क्या है। आप उनकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखकर भी अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं। कुल म‍िलाकर 20% समय में पार्टनर की खुशी के लिए की गईं कोशिशों से 80% बदलाव देखने को मिलते हैं।

क्‍वाल‍िटी टाइम भी जरूरी

हर र‍िश्‍ते को समय देने की जरूरत होती है। इसल‍िए जरूरी है क‍ि आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वालि‍टी टाइम स्‍पेंड करें। कोशिश करें क‍ि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हों, तो आपका पूरा ध्यान उन्हीं पर हो। फोन को भी बीच में न होने दें। आप उन्‍हें एहसास कराएं कि वह आपके लिए क‍ितने खास हैं। आपकी मौजूदगी मायने रखती है। आपके 20% क्‍वाल‍िटी टाइम से आपके रिश्ते में 80% खुशियां आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से कम्युनिकेशन मजबूत करेंगी ये आदतें, रिश्‍ते में बना रहेगा प्‍यार