Move to Jagran APP

आपके सफर को और आरामदायक बनाएंगी ये चीजें, ट्रिप पर जाने से पहले यहां पढ़ लें पूरी लिस्ट

किसी भी सफर पर जाने का अनुभव बेहद खास होता है। ऐसे में लंबी यात्रा पर जाने से पहले काफी तैयारी भी करनी पड़ती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी सफर पर जाने से पहले आपको कुछ खास चीजें (Travel Essentials) अपने साथ लेकर चलने चाहिए। इससे आपकी यात्रा और आसान बन जाएगी और आप खुलकर अपनी जर्नी का मजा ले पाएंगे।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
सफर करते समय अपने साथ लेकर जाएं ये चीजें (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Essentials: फैमिली के साथ किसी लंबी ट्रिप पर जाना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है, जिसमें पैकिंग करने और जरूरत का सामान खरीदने से लेकर सफर करने तक का हर पल बहुत ही रोमांचक होता है। ऐसे में इस सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ गैजेट्स मददगार होते हैं, जैसे कि पोर्टेबल चार्जर, ट्रैवल पिलो, ईयरप्लग, और वॉटरप्रूफ बैग वगैरह। ये उपकरण यात्रा को न सिर्फ आसान, बल्कि बहुत ही सुविधाजनक भी बनाते हैं, जिससे सफर के हर पल का आनंद लेने और उसे मेमोरेबल बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं इन गैजेट्स के बारे में।

यात्रा को सुविधाजनक बनाने वाले गैजेट्स

  • पोर्टेबल चार्जर- पोर्टेबल चार्जर आपके मोबाइल, कैमरा, या टैबलेट को चार्ज रखता है, जिससे किसी भी वक्त आप अपनी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकें।
  • ट्रैवल पिलो- ट्रैवल पिलो आपके लंबे सफर में आरामदायक नींद के लिए मददगार होता है, जिससे गर्दन और पीठ का दर्द भी नहीं होता।
यह भी पढ़ें: क्यों इतने शोर-शराबे के बावजूद चलती गाड़ी में आने लगती है नींद, यहां पढ़ें इसके कारण

  • वॉटरप्रूफ बैग- वॉटरप्रूफ बैग आपके सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, गैजेट्स, और कपड़े को गीला होने से बचाता है, खासतौर से जब बारिश या समुद्र तट जैसी जगहों पर यात्रा में हों ।
  • ट्रैवल ऑर्गेनाइजर- ट्रैवल ऑर्गेनाइजर सामान को व्यवस्थित और क्लास में बांटने में मदद करता है, जिससे यात्रा के दौरान कुछ खोजना आसान होता है।
  • वॉटर बॉटल- अपने साथ एक रीफिल करने वाली पानी की बोतल लेकर चलने से हर वक्त हाइड्रेटेड रह सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।
  • ईयरप्लग- ये सफर में शोर से बचने के लिए बहुत ही उपयोगी गैजेट्स होते हैं, जिससे आप आराम से सो सकते हैं।
  • हैंड सैनिटाइजर- सफर के दौरान सफाई बनाए रखने का ये एक जरूरी हिस्सा है, खासकर उन जगहों पर जहां साफ पानी उपलब्ध न हो।
  • कॉम्पैक्ट टॉवल- माइक्रोफाइबर से बना कॉम्पैक्ट टॉवल एक छोटा और हल्का तौलिया है जो कम जगह लेता है और जल्दी सूखता है।
  • यूनिवर्सल एडैप्टर- अलग अलग देशों में अलग अलग प्रकार के पावर सॉकेट के लिए यूनिवर्सल एडैप्टर एक जरूरी गैजेट्स है, जिससे आपके सभी गैजेट्स चार्ज किए जा सकें।
  • प्री-लोडेड मैप ऐप्स- प्री-लोडेड मैप ऐप, इंटरनेट की अनुपस्थिति में रास्ता खोजने के लिए सहायक होते हैं, जिससे गुम होने का खतरा नहीं रहता।

  • मिनी फर्स्ट एड किट- मिनी फर्स्ट एड किट छोटी-मोटी चोट या आपात स्थिति में तुरंत उपचार के लिए बहुत ही उपयोगी होती है।
इन गैजेट्स के साथ यात्रा का अनुभव न केवल आरामदायक, बल्कि सुरक्षित भी होता है, जो सफर को आरामदायक और यादगार बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: पिणी गांव में 5 दिनों तक कपड़े नहीं पहनती महिलाएं, बड़ी ही अनोखी है यह परंपरा

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram