Move to Jagran APP

MP By Election 2024 result News: शिवराज के गढ़ बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी 6 हजार वोटों से आगे, विजयपुर में बीजेपी को बढ़त

MP bypoll results 2024 मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। बुधनी में भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल मैदान में हैं। वहीं विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।

By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:42 AM (IST)
Hero Image
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आएंगे आज (फोटो- जागरण)
Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: मध्य प्रदेश (MP Bypoll 2024) की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है। सबसे पहले बैलेट पेपर पर पड़े वोटों की गिनती शुरू की गई। 

बुधनी (Budhni Bypolls result) में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं, विजयपुर (Vijaypur Bypolls result) में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।

आज सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। बुधनी और विजयपुर की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव विगत 13 नवंबर को हुए थे। राउंडवार गणना के बाद बुधनी और फिर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा।

यहां जानिए कौन चल रहा आगे?

बुधनी: बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • पहले राउंड की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं। 
  • दूसरे राउंड में राजकुमार पटेल कुल 1008 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 16937 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 15965 वोट मिले हैं।
विजयपुर: विजयपुर में पहले राउंड की काउंटिंग के रुझान सामने आए हैं। पहली राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा आगे चल रहे हैं। 

  • पहली राउंड की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा 178 वोटों से आगे हैं। मुकेश मल्होत्रा को 4049 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 3871 वोट मिले हैं।
  • दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के राम निवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 10501 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
  • तीसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राम निवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 14634 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 12857 वोट मिले हैं।
  • चौथे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • विजयपुर में पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं। अभी तक हुए पांच राउंड की वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी 5748 से आगे हैं।
  • छठवें राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं। मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे...
आंकड़े लगातार अपडेट किए जा रहे हैं...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।