Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छवि बिगाड़ी तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी...', फेसबुक लाइव में भड़के MP के मंत्री, YouTuber को दी चेतावनी

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 07:13 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने फेसबुक लाइव पर छवि बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना सबूत आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह विवाद एक यूट्यूबर द्वारा मंत्री और पशुपालन मंत्री पर शराब माफिया से संबंध होने के आरोप के बाद शुरू हुआ। मंत्री लोधी ने जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने के प्रयासों की निंदा की।

    Hero Image

    मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने यूट्यूबर को दी चेतावनी।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बार फिर मंत्री के बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। जबेरा से विधायक और राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रविवार सुबह फेसबुक पर लाइव आकर ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी, जो उनकी या अन्य जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोधी ने अपने लाइव संबोधन में कहा कि जो कोई भी बिना किसी तथ्य के किसी की छवि बिगाड़ेगा, पुलिस उसे उठाएगी भी और पीटेगी भी। गलत करोगे तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। मंत्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

    YouTuber से विवाद बना वजह

    दरअसल, मंत्री का यह लाइव तीन दिन पहले हुई एक घटना के बाद सामने आया। सिग्रामपुर गांव में शराबबंदी को लेकर एक सभा के दौरान एक YouTuber ने वीडियो में मंत्री धर्मेंद्र लोधी और पशुपालन मंत्री लखन पटेल पर शराब माफिया से संबंध होने का आरोप लगाया था। इसके बाद मंत्री लोधी के निर्देश पर जबेरा पुलिस ने यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर के खिलाफ धारा 326(3), 356(3) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तारी के बाद राघवेंद्र ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया। इसके बावजूद उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से मंत्रियों पर 'गलत कार्रवाई कराने' का आरोप दोहराया।

    मंत्री बोले — साफ छवि वालों को बदनाम करने की साजिश

    इन आरोपों के जवाब में मंत्री लोधी ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा, 'कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने में लगे हैं। मैं किसी को भी यह करने नहीं दूंगा। चाहे वो कोई भी हो, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।'

    चलाएंगे नशामुक्ति अभियान

    मंत्री लोधी ने अपने संबोधन में भगवती मानव कल्याण संगठन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं नशा मुक्त समाज का पक्षधर हूं। अगर वे लोग मुझे अपने कार्यक्रम में बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन वे नहीं बुलाएंगे क्योंकि उनकी राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी। अब मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाऊंगा।