Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटनी कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास, जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, मची अफरा-तफरी

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:15 PM (IST)

    कटनी कलेक्ट्रेट में एक युवक ने जनसुनवाई में समाधान न मिलने पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। स्लीमनाबाद के भारत पटेल ने दबंगों द्वारा प्रताड़ित ...और पढ़ें

    Hero Image

    कलेर्क्टेट परिसर में युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल दिया (वीडियो ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर एक युवक ने अपनी शिकायत का समाधान न मिलने से हताश होकर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। जनसुनवाई में पहुंचा स्लीमनाबाद धुरी गांव निवासी भारत पटेल, जो अपने परिवार के साथ था, ने दावा किया कि गांव के दबंग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और पुलिस की ओर से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही है। उसने आरोप लगाया कि वह पुलिस से शिकायत करने पहुंचा तो उल्टे उसे ही मारपीट कर भगा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पटेल शिकायत पर कार्रवाई न होने से तंग आ गया था। जनसुनवाई के दौरान भी जब उसे अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने परिसर में आकर अचानक अपने थैले से पेट्रोल की बोतल निकाली अपने ऊपर उड़ेल दी और आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे रोक लिया और उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली।

    इस घटना से कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। भारत पटेल को तुरंत जिला चिकित्सालय से पहुंची एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसकी शिकायत के संबंध में भी जांच की जा रही है।