शरीर में छिपाकर 15 करोड़ के कोकीन कैप्सूल ला रहा था अफ्रीकी नागरिक, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के नागरिक को 15 करोड़ के कोकीन की तस्करी करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया। वह कोकीन के कैप्सूलों को शरीर में छिपाकर ले जा रहा था। आरोपित के खिलाफ सख्त नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रापिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीटीआई, मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के नागरिक को 15 करोड़ के कोकीन की तस्करी करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया। वह कोकीन के कैप्सूलों को शरीर में छिपाकर ले जा रहा था।
आरोपित के खिलाफ सख्त नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रापिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीआरआई ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपित को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।
आरोपित को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया
पूछताछ में उसने कुबूल किया कि भारत में तस्करी के लिए उसने ड्रग्स युक्त कैप्सूलों का सेवन किया था। अदालत की अनुमति के बाद आरोपित को सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सोमवार और बुधवार के बीच 15 करोड़ रुपये मूल्य के 1,468 ग्राम कोकीन वाले 77 कैप्सूलों को उसके मल से प्राप्त किया गया।ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री ने संविधान बदलने के बयान पर जताई आपत्ति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।