Maharashtra Election Result 2024: देवेंद्र फडणवीस CM बनेंगे या नहीं? बेटी दिविजा ने दिया ये जवाब
Maharashtra Election Result 2024 देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा फडणवीस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं हमें इतना समर्थन दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हमें समर्थन देते रहें। हम जनता के लिए काम करेंगे। मुझे यकीन है कि बीजेपी महाराष्ट्र को महान बनाने के लिए जो भी करना होगा वह करेगी।
पीटीआई, मुंबई। Maharashtra Election Result 2024। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हालांकि, राज्य का अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इसी बीच देवेंद्र फडणवीस की बेटी ने महायुति की जीत पर खुशी जताते हुए मीडिया से बातचीत की।
मेरे पापा जनता के लिए काम करेंगे: दिविजा फडणवीस
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए दिविजा फडणवीस ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं, हमें इतना समर्थन दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हमें समर्थन देते रहें। हम जनता के लिए काम करेंगे। मुझे यकीन है कि बीजेपी महाराष्ट्र को महान बनाने के लिए जो भी करना होगा, वह करेगी। पिता के सीएम पद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग बैठकर निर्णय लेंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा वो बढ़िया ही होगा।"
VIDEO | Maharashtra Election Results 2024: "I am very happy, thank you everyone for showing us so much support, it means a lot to us, and keep supporting us. We will work for you and I am sure the BJP will do whatever it takes to make Maharashtra great," says Divija Fadnavis,… pic.twitter.com/EYuQqFfyRl
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
मेरा बेटा ही सीएम बनेगा: सरिता फडणवीस
वहीं, देवेंद्र फडणवीस की मां को भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। उनकी मां, सरिता फडणवीस ने कहा, "बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। उसने ना खाने की परवाह की न सोने की परवाह की। वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा।"यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, झारखंड में हेमंत सोरेन ने अपनाया शिवराज सिंह वाला 'फॉर्मूला'! यूं बना जीत का फैक्टर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।