'आतंक के आकाओं को पता है मोदी पाताल में भी नहीं छोड़ेगा', मुंबई में पीएम की हुंकार
Maharashtra Election प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान मुंबई से हुंकार भरते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को पता है कि मोदी उन्हें पाताल में भी नहीं छोड़ेगा। पीएम ने कहा कि एक समय था जब मुंबई के लोगों को डर-डरकर रहना पड़ता था लेकिन अब यह सब बंद हो गया है। पीएम मोदी ने और भी कई अहम बातें अपने संबोधन में कहीं।
मुंबई, ओमप्रकाश तिवारी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अंतिम सभा को मुंबई में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबईवासियों को आतंकवाद की पीड़ा याद दिलाते हुए कहा कि अब मुंबई को एक दशक पहले की भांति डर-डरकर नहीं रहना पड़ता। आतंक के आकाओं को पता है कि मोदी उन्हें पाताल में भी नहीं छोड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की ओर से दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुंबईवासियों की दुखती रग पर हाथ रखा। यह नवंबर का महीना चल रहा है और ठीक 16 वर्ष पहले 26 नवंबर, 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसे पाकिस्तानी आतंकियों ने चार दिन तक मुंबई को बंधक बना रखा था।
कई बार हो चुके हैं आतंकी हमले
इसके अलावा भी मुंबई को कई बार आतंकी हमलों का शिकार होना पड़ा है। इन्हीं घटनाओं की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था कि मुंबई के लोग डर-डरकर घर से बाहर निकलते थे। अनहोनी की आशंका सदैव बनी रहती थी। पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था तब भी यही थी, लेकिन सरकार कोई और थी। आज मोदी है। अब आपको सोचना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो क्यों बार-बार आतंकी घटनाएं होती रहती थीं। क्यों कूकर बम और टिफिन बम फटा करते थे।उन्होंने कहा कि आज ये सब बंद हो गया है, क्योंकि महाविकास आघाड़ी वाले समझें या न समझें, लेकिन आतंक के आकाओं को पता है कि मुंबई या भारत के विरुद्ध कुछ किया तो मोदी उन्हें पाताल में भी छोड़ेगा नहीं। जिस ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी की सभा हो रही थी, उसी पार्क में लगातार कई वर्षों तक शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे अपनी दशहरा रैलियों को संबोधित करते रहे थे। 17 नवंबर, 2012 को उनका निधन होने के बाद इसी शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार भी किया गया था।
Delighted to be among the dynamic people of Mumbai! The city is significantly powering the nation's growth. A vote for the NDA will add momentum to the development journey. https://t.co/1IXItpLrfo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2024
उद्धव पर साधा निशाना
उन्हें याद करते हुए मोदी ने नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुंबई बालासाहेब के सिद्धांतों और स्वाभिमान का शहर है, लेकिन इसी मुंबई में एक ऐसा दल है, जिसने बालासाहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस के हाथ में अपना रिमोट दे दिया है। हमने उन्हें चुनौती दी थी कि वह एक बार कांग्रेस के युवराज से हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब की तारीफ में दो शब्द कहलाकर दिखाएं, जिस दिन वह ऐसा करने में सफल हो जाएंगे, उस दिन उन्हें अच्छी नींद आएगी, लेकिन वह तो सावरकर को गालियां देने वालों को भी गले लगाते घूम रहे हैं।शिवाजी पार्क के निकट ही समुद्र के किनारे वह चैत्यभूमि भी है, जहां संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था। वहां उनकी समाधि भी है। प्रधानमंत्री ने उन्हें भी याद करते हुए कहा कि 60-70 दशक तक बाबासाहेब के बनाए संविधान को कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने दिया और पूरे देश से इस तथ्य को छिपाए रखा। आपने हमें मौका दिया तो हमने वहां अनुच्छेद-370 को जमीन में गाड़ने का काम किया है। तब जाकर पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने बाबासाहेब के बनाए संविधान की शपथ ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।