Salman Khan Death Threat: 'दो करोड़ भेजो, पैसे नहीं मिले तो...', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा है। मुंबई ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है। मंगलवार को ही NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन से धमकी मिली थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा है।
पुलिस ने बताया कि मैसेज में लिखा था कि अगर दो करोड़ रुपए नहीं मिले तो सलमान खान को मार दिया जाएगा।हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमकी किसने दी है। मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामल में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान को मिल रही लगातार धमकियां
बता दें पिछले कुछ महीनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी साल सलमान खान के घर पर बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थी।
बिश्नोई गैंग ने कई बार धमकी दी है कि एक्टर सलमान खान को बिश्नोई समाज से मांफ मांगनी चाहिए नहीं तो एक्टर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
जीशान को धमकी देने वाला नोएडा से हुआ गिरफ्तार
मंगलवार को ही NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपी ने फोन पर सलमान खान का भी जिक्र किया था। इस इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय एक युवक को सेक्टर 92 से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार किया है। पुलिस, लड़के को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की व्यवस्था कर रही है। आरोपित मोहम्मद तैय्यब उर्फ गुरफान मूल रूप से बरेली का रहने वाला है, अभी दिल्ली में रह रहा था।खबर अपडेट की जा रही है।यह भी पढ़ें: कौन है गुरफान? जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को दी जान से मारने की धमकी; क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।