Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: मिलिंद देवड़ा ने उद्धव ठाकरे से पूछे 3 सवाल, अनिल देशमुख पर PA के जरिए पैसे लेने का लगा था आरोप

महाराष्‍ट्र में इस समय सियासी बवाल मचा हुआ है। निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने पूर्व गृह मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसपी के नेता अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है कि अनिल देशमुख अपने पीए के जरिए पैसे लेते थे। इसी मुद्दे पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना (UBT) से तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछ कर उद्धव ठाकरे को घेरा है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 03 Aug 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
अनिल देशमुख पर PA के जरिए पैसे लेने का लगा था आरोप (Image: ANI)
एएनआई, मुंबई। गिरफ्तार और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर निजी सहायक के माध्यम से धन उगाही करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी बवाल मच गया है। 

इसी मुद्दे पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना (UBT) से तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं। सामचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मिलिंद ने कहा, 'मैं शिवसेना (यूबीटी) से तीन महत्वपूर्ण प्रश्न पूछना चाहता हूं।'

शिवसेना (UBT) से पूछे 3 सवाल

  • पहला- 2008 में सचिन वाजे एक निलंबित पुलिस अधिकारी शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए। किस नेता ने सचिन वाजे को शिवसेना (यूबीटी) में शामिल कराया?
  • दूसरा- जब महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में थी, तो सचिन वाजे एक निलंबित पुलिस अधिकारी को पुलिस बल में बहाल क्यों किया गया था?
  • तीसरा- जब सचिन वाजे को भारत के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के बाहर बम लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, तो सीएम ने उन्हें क्लीन चिट क्यों दी?

'मुझे मुंबई और महाराष्ट्र के भविष्य की चिंता'

मिलिंद देवड़ा ने सवाल पूछने के बाद कहा कि 'मुझे मुंबई और महाराष्ट्र के भविष्य की चिंता है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत अपने एमवीए साथी के बचाव में आए और वाजे को भाजपा प्रवक्ता बताया। राउत ने कहा 'चूंकि भाजपा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ देशमुख के बयान का ठोस जवाब नहीं दे पा रही है, इसलिए उसने जानबूझकर देशमुख के खिलाफ बयान देने के लिए वाजे को जेल से बाहर निकाला।'

यह भी पढ़ें: औरंगजेब फैन क्लब vs सत्ता जिहाद, महाराष्ट्र में सियासत गरमाई; उद्धव ठाकरे व अमित शाह आमने-सामने

यह भी पढ़ें: Mumbai: 'लाड़की बहिन योजना' चुनावी जुमला नहीं, स्थायी योजना है, एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।