Share Market Today एशियाई बाजारों में मिलजुले रुख के बीच गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिली। हालांकि तिमाही नतीजों से पहले निवेशक अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं और बड़ा दांव लगाने से बच रहे हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81611.41 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने बुधवार को 4562.71 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, पावर और इंडस्ट्रियल शेयरों में बढ़त के कारण गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 535.74 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 82,002.84 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड में यह 152.1 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 25,134.05 के हाई पर पहुंच गया।
दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत से पहले बाजार नकारात्मक माहौल के साथ सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। ग्लोबल और रूरल डिमांड सुस्त रहने की वजह से कंपनियों की ग्रोथ ज्यादातर शानदार रहने की उम्मीद नहीं। एशियाई बाजार ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख सके। इसकी वजह अमेरिका से निराशाजनक मुद्रास्फीति के आंकड़े रहे। साथ ही, ग्लोबल बॉन्ड यील्ड बढ़ रही है।
विनोद नायर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड
किन कंपनियों तेजी-गिरावट
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहीं। टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में गिरावट देखने को मिली।
गुरुवार को टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई। इनमें टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स, और टाटा टेलीसर्विसेज प्रमुख लाभ में रहीं। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात देहांत हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उन्होंने समूह को वैश्विक समूह में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदेशी बाजारों का हाल
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वायदा कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत बढ़कर 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में टोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सियोल बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,562.71 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,508.61 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 167.71 अंक गिरकर 81,467.1 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 31.20 अंक गिरकर 24,981.95 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें :
रतन टाटा ने की थी विदेशी कंपनियों को खरीदने की शुरुआत, अमेरिकी और ब्रिटिश कंपनियों पर लगाया था देसी ठप्पा