अमेरिका की सेकेंड लेडी Usha Chilukuri Vance ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ली है मास्टर डिग्री, पढ़ें फुल अपडेट
अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने जा रहीं ऊषा की अपने पति जेडी वेंस से मुलाकात लॉ स्कूल में हुई थीं। यहीं से उनकी बातचीत बढ़ी और फिर बात शादी तक जा पहुंची। साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली। आज इनके तीन बच्चे हैं। दोनों ही एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। ऊषा ने चुनाव में एक अहम भूमिका निभाई है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा हर तरफ हो रही है। इलेक्शन के साथ-साथ राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस का नाम भी लोगों की जुंबा पर है। चुनाव के दौरान अपने पति जेडी वेंस का मजबूती से साथ देने वाली ऊषा अब अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने जा रही हैं। कमला हैरिस के बाद अब ऊषा भी भारतीय-अमेरिकी हैं। साथ ही कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। चिलुकुरी पढ़ाई में बेहद अच्छी रहीं थीं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Usha Chilukuri Vance Life: कैलिफोर्निया में जन्मीं है ऊषा
ऊषा का परिवार में भारत के आंध्र प्रदेश में रहता था। करीब 50 साल पहले उनकी फैमिली देश छोड़कर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में बस गए थे। ऊषा का जन्म भी यहीं साल 1986 में हुआ है। वाइस प्रेसीडेंट की वाइफ की शुरुआती एजुकेशन यहीं हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर है तो उनकी माता बायोलॉजिस्ट हैं।
Usha Chilukuri Vance Education: हिस्ट्री में ली है बैचलर डिग्री
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री ली है।Usha Chilukuri Vance: डॉक्टर ऑफ़ लॉ की उपाधि की हासिल
ऊषा ने येल यूनिवर्सिटी से ही लाॅ की डिग्री ली है। इसके साथ ही, येल लॉ स्कूल से ही डॉक्टर ऑफ़ लॉ की उपाधि हासिल की थी। पढ़ाई के दौरान ही ऊषा येल लॉ जर्नल की कार्यकारी विकास संपादक और येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की प्रबंध संपादक भी रहीं थीं। Usha chilukuri Vance Wedding: लॉ स्कूल में हुई थी जेडी वेंस से मुलाकात
येल लॉ स्कूल में ही उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई थी। मुलाकातें बढ़ीं और फिर साल 2014 में एक समारोह में उन्होंने शादी कर ली थी। एक हिंदू पुजारी ने उनका संपन्न कराया। अब उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी है, इनके नाम हैं,- इवान और विवेक मिराबेल है,जिनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है। ऊषा के पति जेडी अक्सर मौकों पर उनकी तारीफ करते रहते हैं। Usha Chilukuri Vance: डोनाल्ड ट्रंप ने की है तारीफ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए ऊषा की तारीफ की। उन्होंने वाइस प्रेसीडेंट की वाइफ को प्रभावशाली बताया है। वहीं, ऊषा की जीत के बाद आंध्र प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। Inauguration Day: 20 जनवरी को शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप प्रेसीडेंट का पद संभालने जा रहें हैं। 20 जनवरी, 2025 को वे शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें: White House Chief of Staff: ये होता है अमेरिका के व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का काम, इतनी मिलती है सालाना सैलरी