Move to Jagran APP

BPSC TRE 3 Result: 38,900 अभ्यर्थी बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

बीपीएससी टीआरई 3. 0 रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया गया है। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। आयोग ने नतीजे से पहले इस चरण की रिवाइज्ड वैकेंसी जारी की थी। वहीं अब नतीजो का एलान किया गया है।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 16 Nov 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
BPSC TRE 3 Result: जुलाई में आयोजित हुई थी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। एक से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 38 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर नतीजो की जांच कर सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एक से पांचवीं तक की कक्षाओं में 25,505 पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में कुल 1,16,193 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 21,911 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इसी क्रम में 6 से 8 तक की कक्षाओं में 18,973 पदों पर भर्ती के लिए 1,59,723 उम्मीदवार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 16,989 को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

इस लिंक से चेक करें नतीजे 

Bihar TRE 3.0 Exam Result 2024: छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए इन विषयों का परिणाम हुआ जारी

बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत छह विषयों के नतीजे नतीजे जारी किए गए हैं। इनमें, गणित, विज्ञान, हिंदी, उर्दू, संस्कृत और सोशल साइंस विषय शामिल हैं।

किस विषय में कितने कैंडिडेट्स हुए पास

- उर्दू विषय में 1,027 उम्मीदवार हुए सफल।

- गणित और विज्ञान में 5,560 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।

- सोशल साइंस में 3,789 परीक्षार्थियों ने एग्जाम पास किया है।

- हिंदी में 2,799 और अंग्रेजी में 2,873 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

संस्कृत में 941 और उर्दू में 1,027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

BPSC TRE 3.0 Result 2024: 19 से 22 जुलाई 2024 तक हुई थी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीआरई 3.0 परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा पहले मार्च के लिए निर्धारित थी, लेकिन पेपर लीक के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था। आयोग ने बताया था कि दोबारा परीक्षा शांतिपूर्ण और बिना किसी कदाचार के संपन्न हुई थी।

How to check BPSC TRE 3.0 Result 2024: बीपीएससी टीआरई 3. 0 रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅलो

सबसे पहले कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

-अब होम पेज पर उपलब्ध BPSC TRE 3.0 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

-एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं।

- फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए रिवाइज्ड वैकेंसी जारी, प्राइमरी में भरे जाएंगे 25505 पद