NEET PG 2023: यूपी के सरकारी कॉलेजों में पीजी की सीटों में हुआ इजाफा, काउंसिलिंग आज से शुरू
NEET PG 2023 सरकारी मेडिकल कालेजों में 115 सीटें और निजी मेडिकल कालेजों में 215 सीटें बढ़ाई गई हैं। इन बढ़ी हुई सीटों पर इसी सत्र से दाखिला दिया जाएग ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023: उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटों में इजाफा किया गया है। इसके तहत अब, 115 बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि, पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए सीटों की संख्या केवल Govt कॉलेज के लिए नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि प्राइवेट कॉलेजों में भी यह संख्या बढ़ाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सरकारी मेडिकल कालेजों में 115 सीटें और निजी मेडिकल कालेजों में 215 सीटें बढ़ाई गई हैं। इन बढ़ी हुई सीटों पर इसी सत्र से दाखिला दिया जाएगा। ऐसे में यह उम्मीदवारों के लिए काफी राहत की खबर है।
बता दें कि सरकारी मेडिकल कालेजों में अब पीजी पाठ्यक्रम में कुल 1509 सीटें होंगी, जबकि पहले यह संख्या 1394 थी। वहीं, पहले निजी संस्थानों में पहले यह 1560 थीं। वहीं अब इन दोनों में बढ़ोत्तरी हो गई है।
आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
यूपी नीट पीजी काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इस प्रोसेस में भाग लेने योग्य अभ्यर्थी आज यानी कि 05 अगस्त, 2023 से आवेदन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्रोसेस 08 अगस्त, 2023 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके अलावा, फीस डिपाजिट करने की शुरुआत भी आज यानी कि पांच अगस्त से शुरू हो जाएगी और यह 09 अगस्त, 2023 तक चलेगी। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को नौ अगस्त तक अपनी सिक्योरिटी रााशि जमा करनी होगी। उम्मीदवारों को नीट पीजी के लिए च्वाइस फिल करने के लिए 9 से 13 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया है। इसके बाद 13 और 14 अगस्त, 2023 को नतीजों का एलान किया जाएगा। 16 से 20 अगस्त, 2023 तक के बीच अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं, शेड्यूल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।