Move to Jagran APP

UP Board Time Table 2025: जानें किस तिथि में किस विषय की होगी परीक्षा, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का पूरा टाइम टेबल यहां से करें चेक

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। छात्र छात्राएं इस पेज से विषय एवं तिथि के अनुसार पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि किस डेट में किस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी। इस वर्ष बोर्ड एग्जाम में 5438597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
UP Board Time Table 2025 यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल ए‍वं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। जो भी अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दी गई टेबल से भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल विषय एवं तिथि के अनुसार चेक कर सकते हैं।

जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट जारी की जा चुकी है। छात्र यहां से किस तिथि में किस विषय की परीक्षा होगी उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Board Time Table 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आपको बता दें बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी रजिस्टर्ड छात्रों को एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूल में भेज दिया जायेगा जिसे वे अपने स्कूल से प्राप्त कर पाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी नहीं किये जाते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए छात्र इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अगर आपका एडमिट कार्ड खराब या खो जाता है तो आपको परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचकर इसकी जानकारी देकर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड इशू कराना होगा। 

जनवरी 2025 में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम 

यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2025 माह में करवाया जा सकता है। प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन आपके स्कूल में ही किया जायेगा इसलिए छात्र लगातार अपने स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहें और अपने प्रिंसिपल या क्लास टीचर से जानकारी हासिल करते रहें। 

यह भी पढ़ें- डिजिटलीकरण के चलते भविष्य में इन क्षेत्रों में नहीं होगी नौकरियों की कमी, पढ़ें डिटेल