UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई
उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो 19 नवंबर 2024 को ओपन होगी। अभ्यर्थियों को इस दौरान निर्धारित सेक्शन में बदलाव करना होगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज, 07 नवंबर, 2024 को आखिरी मौका है। लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग समूह- ग सेवा सामान्य शाखा एवं महिला शाखा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट
https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर दें।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024: कुल 613 पदों पर होनी हैं नियुक्ति
जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 613 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह पद हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो, भूगोल समाज शास्त्र, कला, वाणिज्य सहित अन्य सब्जेक्ट्स में की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024: इस तारीख से कर सकेंगे फॉर्म में बदलाव
लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 19 से 28 नवंबर, 2024 तक फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।UKPSC Lecturer Recruitment 2024: यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती आवेदन करने के लिए देनी होगी ये फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/राज्य के ओबीसी/राज्य की ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के आवेदकों को 172.30 रुपये शुल्क देना होगा। राज्य की एससी/एसटी श्रेणियों के लिए 82.30 रुपये शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
UKPSC Lecturer Group C posts 2024: यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर लेक्चरर ग्रुप सी 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करने से पहले एक बार क्रास चेक कर लें, अगर कोई डिटेल गलत है तो फिर उसे ठीक करके फिर सबमिट कर दें। साथ ही भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।