Move to Jagran APP

Rajasthan: घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर उड़ाए लाखों के नगदी और जेवरात, मारपीट कर फरार हुए बदमाश

राजस्थान के अलवर में 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर पर अकेले ये बुजुर्ग दंपती सो रहे थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना आर्य नगर इलाके की है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:23 PM (IST)
Hero Image
Rajasthan: बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर उड़ाए लाखों के नगदी और जेवरात (फोटो- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से लूट की एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। यहां पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग दंपती के पुत्र अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे।

दरअसल, अलवर शहर के आर्य नगर निवासी नीरज गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बरेली गए थे। नीरज ने घर पर अपने बुजुर्ग माता पिता को छोड़ा था। इस दौरान मौका देख देर रात बदमाश घर में दाखिल हुए।

नगदी और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

देर रात घर में दाखिल बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट भी की। घर पर रखे लाखों रुपये नगद एवं अन्य सोने-चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: कितनी होगी DY Chandrachud की पेंशन? पढ़ें सेवानिवृत्ति के बाद CJI को क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

बुजुर्ग दंपती के साथ बदमाशों ने की मारपीट

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि देर रात ये बदमाश नकाब पहनकर सीए नीरज गर्ग के मकान में दाखिल हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने नीरज गर्ग के पिता हरीश गर्ग और माता तारा गर्ग बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाया और उनके साथ मारपीट की। 

जांच में जुटे अधिकारी

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली की अलवर शहर के आर्य नगर में 5 नकाबपोश घर के अंदर दाखिल हुए थे। इन बदमाशों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाया और घर में रखे नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। ममाले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 'यासिन मलिक अगर कश्मीर गया तो...', सुप्रीम कोर्ट में क्यों उठा आतंकी कसाब की सुनवाई का मुद्दा?