Bengaluru: बेटे ने की फोन ठीक करवाने की जिद, जल्लाद पिता ने बैट से पीटा, दीवार पर दे मारा सिर; मौत
Bengaluru बेंगलुरू में एक जल्लाद पिता ने अपने बेटे की पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने फोन ठीक करवाने की डिमांड की थी। पिता ने बेटे को पहले क्रिकेट बैट से पीटा फिर उसकी गर्दन पकड़कर कई बार दीवार पर सिर पटका। घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरू में एक पिता ही अपने बेटे के लिए हैवान बन गया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पिता से फोन ठीक करवाने की जिद की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 14 साल के लड़के ने अपने पिता से मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए कहा, जिसके बाद यह पूरी घटना हुई।
पुलिस ने एजेंसी को बताया कि लड़के के पिता ने क्रिकेट बैट से उस पर हमला किया और उसकी गर्दन पकड़कर उसका सिर दीवार पर कई बार पटका और जब वह पूरी तरह बेहोश हो गया तो उसे अस्पताल ले गए, जहां 15 नवंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने बताया कि मोबाइल फोन के अधिक उपयोग को लेकर बच्चे और उसके माता-पिता के बीच काफी झगड़े होते थे।
बेटे के स्कूल न जाने से भी नाखुश थे मां-बाप
जानकारी के अनुसार माता-पिता लड़के के नियमित रूप से स्कूल न जाने और बुरे दोस्तों की संगत के कारण नाखुश थे। काफी समय से चले आ रहे संघर्षों के बीच मोबाइल फोन की घटना ने और ट्रिगर कर दिया। चूंकि लड़के का फोन काम नहीं कर रहा था, इसलिए वह अपने माता-पिता से इसे ठीक करवाने का अनुरोध कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि वे सहमत नहीं हुए और इसके कारण विवाद हुआ और आखिरकार उस व्यक्ति ने अपने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला।पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हमले के कारण बच्चे की मौत हो गई और यह कोई साधारण हमला नहीं था। बच्चे की पीठ और सिर पर कई चोटें पाई गईं। बच्चे पर हमला करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच जारी है। पिता पेशे से बढ़ई था और उसकी पत्नी, लड़के की मां, कथित तौर पर हमले के समय घर पर थी।'