Move to Jagran APP

Bengaluru: बेटे की बलि दी तो बरसेगा पैसा, महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप; पुलिस कर रही जांच

बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला ने अपनी और अपने तीन साल के बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है। महिला बेंगलुरु के शीर्ष पुलिस अधिकारी के कार्यालय पहुंची और आरोप लगाया कि उसका पति धन हासिल करने के लिए काले जादू की रस्म कुट्टी पूजा के लिए उनके बच्चे की बलि देना चाहता है। पुलिस जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:16 PM (IST)
Hero Image
बेटे की बलि दी तो बरसेगा पैसा, महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। अंधविश्वास लोगों में कितनी जड़ चुका है, इसका उदाहरण बेंगलुरु में देखने को मिला जब एक बाप संपत्ति के लालच में अपने ही बेटे की बलि देने को तैयार हो गया। हालांकि बाप की इस करतूत के बीच मां आ गई और उसने अपने पति की शिकायत पुलिस में कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, केआर पुरम निवासी महिला ने अब पुलिस सुरक्षा मांगी है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने अपनी और अपने तीन साल के बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है। महिला बेंगलुरु के शीर्ष पुलिस अधिकारी के कार्यालय पहुंची और आरोप लगाया कि उसका पति धन हासिल करने के लिए काले जादू की रस्म 'कुट्टी पूजा' के लिए उनके बच्चे की बलि देना चाहता है।

साथ ही बेंगलुरु की रहने वाली इस महिला ने अपने पति पर उत्पीड़न, जबरदस्ती और अपने छोटे बच्चे को "कुट्टी पूजा" नामक एक गुप्त अनुष्ठान में शामिल करने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया पति की बात न मानने पर मारपीट करता है।

मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू बन की शादी अब बेटे की बलि की धमकी का आरोप

महिला ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद को शिकायत पत्र में लिखा कि जिसका विषय था 'केआर पुरम पुलिस स्टेशन द्वारा शिकायत स्वीकार न करने के संबंध में तत्काल शिकायत' पत्र में, उसने अपनी आपबीती का विवरण देते हुए कहा कि सद्दाम, जिससे वह एक कूरियर कंपनी में काम करने के दौरान मिली थी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और फिर उसने सद्दाम से शादी कर ली।

पत्र में आगे कहा गया है कि दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी, उसने आरोप लगाया कि बाद में सद्दाम ने उस पर इस्लामी रीति-रिवाजों के तहत दोबारा शादी करने का दबाव डाला, उसे मुस्लिम विवाह प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करने और एक नया नाम अपनाने के लिए मजबूर किया।

बेटे के जन्म के बाद पत्नी को धमकी देने लगा सद्दाम

अपने बेटे के जन्म के बाद, उसने दावा किया कि सद्दाम की धमकियां बढ़ गईं, उसने वित्तीय लाभ के लिए बच्चे की बलि देने की बात कही। उसकी जिद से घबराकर महिला ने अपने बेटे के साथ अपना घर छोड़ दिया और तुमकुर में अपने परिवार के साथ शरण ली।

पुलिस कर रही जांच

उसने कहा कि तुमकुर जाने के बाद भी सद्दाम ने उसे परेशान करना जारी रखा और कथित तौर पर उसकी मां को भी धमकी दी। शिकायत में मंत्र जाप सहित देर रात की गुप्त प्रथाओं में सद्दाम की कथित संलिप्तता का भी उल्लेख किया गया है, जिससे उसकी परेशानी बढ़ गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।