दिल्ली ब्लास्ट का EcoSport कनेक्शन, आतंकियों के पास कितनी थी कारें? पुलिस के हाथ अहम सुराग
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एक नया खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और ईकोस्पोर्ट कार थी, पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और पांच टीमें कार को ढूंढने में लगी हैं। पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी सतर्क किया गया है।
-1762945721869.webp)
दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराक। (फोटो- एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, जांच एजेंसियों के हाथ एक के बाद एक नए सुराग लग रहे हैं। इन सब के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, मामले की जांच के दौरान पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार थी। दिल्ली पुलिस अब दूसरी कार को ढूंढने में लगी है।
संदिग्धों के पास थी एक और लाल कार
पुलिस के मुताबिक संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक ईकोस्पोर्ट कार थी, जिसका नंबर DL10CK0458 है। यह ईकोस्पोर्ट कार उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सभी पुलिस थानों, चौकियों और सीमा चौकियों पर अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने पांच टीमों को किया तैनात
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वाहन का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीमों को तैनात किया गया है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी कड़ी सतर्कता बरतने और तलाशी में सहायता करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।
पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी भेजा गया अलर्ट
संदिग्धों के पास एक से अधिक कार का सुराक मिलते ही पुलिस अर्लट हो गई है। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट इत्यादि को इस रेड ईकोस्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही यूपी और हरियाणा पुलिस को भी इस लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट मिला है कि ये गाड़ी भी आतंकियों के साथ हो सकती है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।