कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में लगी आग, मदद के लिए भारतीय तटरक्षक ने विमान को किया तैनात
भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में शुक्रवार को आग लग गई। यह कंटेनर जहाज पोर्ट ब्लेयर से लगभग 425 एनएम (समुद्री मील) की दूर पर कोलंबो (श्रीलंका) से सिंगापुर के रास्ते में था।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 10:12 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में शुक्रवार को आग लग गई। यह कंटेनर जहाज पोर्ट ब्लेयर से लगभग 425 एनएम (समुद्री मील) की दूर पर कोलंबो (श्रीलंका) से सिंगापुर के रास्ते में था। इस पर 28 क्रू मेंबर सवार थे। आग की सूचना के साथ ही इस कंटेनर जहाज का का एक क्रू मेंबर लापता बताया गया। आग में काबू पाने के लिए आइसीजी जहाज और विमान तैनात किए गए।
SAR Container ship MSC Messina with 28 crew about 425 nm from Port Blair reported fire in engine room today, one crew missing. The vessel was enroute from Colombo (Sri Lanka) to Singapore. ICG Ship & aircraft being deployed: Indian Coast Guard pic.twitter.com/RLOid1Y8U1
— ANI (@ANI) June 25, 2021
भारतीय तटरक्षक ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में नाविक बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पास में तैनात एमएससी डेइला (कंटेनर जहाज) से मदद कर रहा है। भारतीय तटरक्षक के जहाज और विमान को तैनात किया गया है।