तमिलगान में 'द्रविड़' शब्द छूटा तो भड़के सीएम स्टालिन, कहा- राज्यपाल पद पर रहने के योग्य नहीं, केंद्र से की हटाने की मांग
Tamil Nadu State Anthem Row तमिलनाडु के राज्यगान में एक वाक्य छूटने पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से राज्यपाल को हटाने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल पर तमिलनाडु का अपमान करने का आरोप लगाया। उधर राज्यपाल ने सीएम के आरोपों को घटिया बताया। हालांकि दूरदर्शन चेन्नई ने अनजाने में हुई गलती पर माफी मांग ली है।
एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु में हिंदी माह समापन समारोह के दौरान एक राजकीय कार्यक्रम में गायकों ने राज्य गान गया। मगर गीत से एक वाक्य गायब था। इस पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल की आलोचना की।
उधर, राज्यपाल आरएन रवि ने आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर ऐसी ताकतें हैं, जो विकास में बाधा डालना चाहती हैं। कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई दूरदर्शन ने किया था। सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार से राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की।
सीएम बोले- यह तमिलनाडु का अपमान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल देश की एकता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या आप आर्य हैं? जो व्यक्ति कानून के अनुसार नहीं बल्कि अपनी मर्जी से काम करता है तो वह पद पर रहने के योग्य नहीं है।
सीएम ने जानबूझकर तमिलनाडु के लोगों का अपमान करने के लिए राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग केंद्र से की। सीएम स्टालिन ने यह भी पूछा, "क्या द्रविड़ एलर्जी से पीड़ित राज्यपाल राष्ट्रगान में द्रविड़ शब्द को छोड़ने को कहेंगे?
मुख्यमंत्री के आरोप घटिया: राज्यपाल
राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि सीएम स्टालिन की नस्लवादी टिप्पणी घटिया हरकत है। उन्होंने तमिल थाई वल्थु के प्रति अनादर के झूठे आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। राज्यपाल ने आगे कहा कि मुझ पर लगाया गया आरोप घटिया है। यह सीएम के उच्च संवैधानिक पद की गरिमा को कम करता है।