Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro Video: दिल जीत लिया! मरीज के लिए 'दिल' लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो, 13 मिनट में तय की 13 किमी की दूरी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 18 Jan 2025 12:15 PM (IST)

    Hyderabad Metro Video हैदराबाद मेट्रो ने दिल जीतने का काम किया। मेट्रो ने बीते दिन बेहतरीन काम करते हुए हार्ट पेशेंट की जान बचाने के लिए मेट्रो ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 13 स्टेशनों पर 13 मिनट में 13 किलोमीटर की दूरी तय की। मेट्रो ने डोनर हार्ट को तेजी से और बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए ऐसा किया।

    Hero Image
    Hyderabad Metro Video हैदराबाद मेट्रो ने जीता दिल। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, हैदराबाद। Hyderabad Metro Video हैदराबाद मेट्रो रेल ने बीते दिन दिल जीतने का काम किया है। हर कोई उसकी वाहवाही कर रहा है। इस वाहवाही के पीछे का कारण ये है कि एक हार्ट पेशेंट की जान बचाने के लिए मेट्रो ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 13 स्टेशनों पर 13 मिनट में 13 किलोमीटर की दूरी तय की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनर हार्ट को मेट्रो में ले जाया गया

    दरअसल, मेट्रो ने डोनर हार्ट को तेजी से और बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए ऐसा किया। 17 जनवरी की रात 9 बजकर 30 मिनट पर बनाए गए इस कॉरिडोर की मदद से एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल लकड़ी का पुल तक डोनर हार्ट को पहुंचाया गया। इससे काफी समय बच गया।

    डॉक्टरों की देखरेख में किया गया

    हैदराबाद मेट्रो रेल ने ये प्रयास चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक योजना और सहयोग के माध्यम से पूरा किया। ये सब डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।

    मेट्रो ने बताया कि एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड आपातकालीन सेवाओं के लिए हमेशा आगे रहती है और अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर समाज के कल्याण में योगदान देती रही है।